19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण सौंदर्यीकरण का दिया आदेश, सिदो-कान्हू पार्क में दिखेगी संताली संस्कृति की झलक

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास मगंलवार को राजधानी स्थित सिदो-कान्हू पार्क का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. श्री दास ने पूरे पार्क का जायजा लिया और अधिकारियों को पार्क के सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने हेड ऑफ फोरेस्ट से कहा कि इस पार्क में संताली संस्कृति की झलक दी जाये, ताकि यहां आनेवाले लोग संताली […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास मगंलवार को राजधानी स्थित सिदो-कान्हू पार्क का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. श्री दास ने पूरे पार्क का जायजा लिया और अधिकारियों को पार्क के सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने हेड ऑफ फोरेस्ट से कहा कि इस पार्क में संताली संस्कृति की झलक दी जाये, ताकि यहां आनेवाले लोग संताली संस्कृति से परिचित हो सकें.
मुख्यमंत्री ने पार्क के अंदर स्थापित अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाने, पार्क की चहारदीवारी पर संताली कलाकृति का प्रदर्शन करने, वीर सपूतों का चित्रण करने और पार्क में वहां के पेड़-पौधे लगाने समेत अन्य सौंदर्यीकरण कार्य कराने का आदेश दिया है.
स्थानीय लोगों को गाइड के रूप में रखें : मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों को गाइड के रूप में रखें, ताकि वे आनेवाले लोगों को संताल की संस्कृति के बारे में बता सकें. इनके अलावा पार्क में वाटर इको सिस्टम का प्रतिरूप बनाने, एसपीवी (झाड़ियों से जानवर-पक्षियों की आकृति) बनाने, सोलर से चलनेवाली टॉय ट्रेन और झूलों को ठीक करने का निर्देश दिया. साथ ही पार्क के अंदर खाने-पीने का आउटलेट खोलने का भी कहा, ताकि लोग अपने परिवार के साथ यहां कुछ समय व्यतीत कर सकें.
नगर निगम प्रशासक शांतनु अग्रहरि को पार्क में साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. हेड ऑफ फोरेस्ट संजय कुमार ने बताया कि पार्क को संवारने में सरकार एक करोड़ रुपये खर्च करेगी. साथ ही आनेवाले समय में यहां लाइट एंड साउंड शो भी शुरू किया जायेगा. इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव सह वन संरक्षक रांची राजीव लोचन बक्शी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें