28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 जुलाई को रांची आयेंगे अमित शाह, टास्क पूरा करने में जुटी पार्टी

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 जुलाई को रांची आयेंगे. साथ ही मिशन 2019 को लेकर पार्टी की ओर से की गयी तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान वे पिछले वर्ष प्रदेश नेतृत्व को सौंपे गये कार्यों की प्रगति की जानकारी लेंगे. एक सप्ताह पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने […]

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 जुलाई को रांची आयेंगे. साथ ही मिशन 2019 को लेकर पार्टी की ओर से की गयी तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान वे पिछले वर्ष प्रदेश नेतृत्व को सौंपे गये कार्यों की प्रगति की जानकारी लेंगे. एक सप्ताह पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने रांची का दौरा कर पार्टी की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली थी.
साथ ही पूर्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से सौंप गये टास्क को पूरा करने का निर्देश दिया था. प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी अमित शाह के टास्क को पूरा करने में जुट गये हैं. पार्टी को राज्य के 29 हजार बूथों पर कमेटी बनानी है. साथ ही बूथों पर वैसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करनी है, जिनके पास मोटरसाइकिल है.
पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं की फोटोयुक्त बूथ कमेटी बनायी जा रही है. जानकारी के अनुसार अब तक 22 हजार बूथों पर कमेटी का गठन कर लिया गया है. कमेटी का सारा ब्योरा डिजिटल किया जा रहा है, ताकि केंद्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी जब भी चाहें, बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की सूचना भेज सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें