रांची: नरेंद्र मोदी के मिशन 2019 को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 जुलाई को झारखंड आ रहे हैं. राजधानी रांची में वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान वर्ष 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे.
प्रदेश भाजपा अमित शाह के झारखंड दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटी है. रांचीमें अमित शाह झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 12 जुलाई को वह पटना चले जायेंगे. अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय महासचिव अरुण सिंह रांची आये थे. प्रदेश के नेताओं के साथ चर्चा करनेके बाद वह दिल्ली लौट चुके हैं.