10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा संबंधी दी जानकारी

गड़बड़ी दिखाई दे तो तुरंत हेल्पलाइन पर संपर्क करें मुरी : रेलवे सुरक्षा बल सुइसा ने महिला सुरक्षा एंड यात्री जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को सुइसा स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व पोस्ट के ओसी आइ हक ने किया. अभियान के दौरान स्टेशन पर बरकाकाना-टाटा पैसंजेर व टाटा-झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन में लाउडस्पीकर […]

गड़बड़ी दिखाई दे तो तुरंत हेल्पलाइन पर संपर्क करें

मुरी : रेलवे सुरक्षा बल सुइसा ने महिला सुरक्षा एंड यात्री जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को सुइसा स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व पोस्ट के ओसी आइ हक ने किया. अभियान के दौरान स्टेशन पर बरकाकाना-टाटा पैसंजेर व टाटा-झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन में लाउडस्पीकर पीए सिस्टम के माध्यम से घूम-घूम कर यात्रियों को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी. यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के साथ यदि ट्रेन में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने का संदेह हो तो तुरंत रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन 182 पर जानकारी देने को कहा.
जानकारी आरपीएफ या फिर जीआरपी को भी दी जा सकती है. ट्रेन में किसी भी अनजान यात्री के साथ दोस्ती नहीं करने और खाने-पीने के सामान का आदान-प्रदान नहीं करने की सलाह दी गयी. यात्रा के दौरान अपने सामान को सुरक्षित तरीके से रखें और निगरानी भी करते हुए, सतर्कता बरतने को कहा गया. स्टेशन पर बैठक कर यात्रियों के बीच पंपलेट वितरण कर जागरूक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें