Advertisement
रांची : घाघरा में जमीन से कब्जा हटाने का आज फिर चलेगा अभियान
रांची : डोरंडा के घाघरा में बनने वाले अपोलो अस्पताल के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए शुक्रवार को रांची नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से अभियान चलायेगी. इस दौरान डोरंडा के चार रैयतों की जमीन को कब्जे में लिया जायेगा. वर्तमान में यहां पर गैरेज और दुकानें हैं. गौरतलब […]
रांची : डोरंडा के घाघरा में बनने वाले अपोलो अस्पताल के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए शुक्रवार को रांची नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से अभियान चलायेगी. इस दौरान डोरंडा के चार रैयतों की जमीन को कब्जे में लिया जायेगा. वर्तमान में यहां पर गैरेज और दुकानें हैं.
गौरतलब है कि 26 जून को भी जिला प्रशासन और रांची नगर निगम की टीम जमीन पर कब्जा लेने के लिए घाघरा गयी थी. लेकिन, स्थानीय लोगों के भारी विरोध के कारण टीम को लौटना पड़ा था.
अब शुक्रवार को जिला प्रशासन और रांची नगर निगम पूरी तैयारी के साथ जमीन पर कब्जा लेने की तैयारी कर रहे हैं. शुक्रवार को अभियान में किसी तरह की बाधा न आये, इसके लिए 10 से अधिक पदाधिकारियों को लगाया गया है.
22 फीट चाैड़ी सड़क का होगा निर्माण
कुसई के घाघरा क्षेत्र में अस्पताल के निर्माण के लिए सरकार ने पांच साल पहले चेन्नई के अपोलो अस्पताल को एक रुपये के टोकन मनी में जमीन दी थी.
इसके बाद रांची नगर निगम और अपोलो अस्पताल के बीच करार हुआ था. लेकिन, प्रस्तावित अस्पताल वाले भूखंड तक जानेवाली सड़क काफी संकरी है. ऐसे में अपोलो ने इससे हाथ खींच लिया. अस्पताल प्रबंधन ने तर्क दिया कि अस्पताल के बनने के बार राज्य व राज्य के बाहर से प्रतिदिन हजारों लोग आयेंगे.
अगर पहुंच पथ ही संकरा होगा, तो यहां आनेवाले लोगों को काफी परेशानी होगी. जमीन अधिग्रहण को लेकर उपजे इस विवाद के कारण मामला कई सालों तक लंबित रहा. अब फिर से उम्मीद जगी है कि जमीन अधिग्रहण के बाद अस्पताल निर्माण के कार्य में तेजी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement