Advertisement
प्रत्यक्षदर्शी सांसद कड़िया मुंडा की भाभी सुरेश बारी की जुबानी, हथियारों से लैस होकर बोला सांसद के घर पर हमला
श्मशान घाट के समीप पुलिस व पत्थलगड़ी समर्थकों के बीच मंगलवार को दिन के करीब 12:30 बजे झड़प हुई थी़ इसके बाद उसमें से शामिल कोई एक पुलिसकर्मी के सांसद के घर में छिपे होने की बात कहते हुए पहले तीन-चार पत्थलगड़ी समर्थक करीब डेढ़ बजे सांसद के घर आये. वे तीर-धनुष और डंडा लिये […]
श्मशान घाट के समीप पुलिस व पत्थलगड़ी समर्थकों के बीच मंगलवार को दिन के करीब 12:30 बजे झड़प हुई थी़ इसके बाद उसमें से शामिल कोई एक पुलिसकर्मी के सांसद के घर में छिपे होने की बात कहते हुए पहले तीन-चार पत्थलगड़ी समर्थक करीब डेढ़ बजे सांसद के घर आये. वे तीर-धनुष और डंडा लिये हुए थे. इसके बाद 10-15 लोग आये़ फिर 300 से ज्यादा की तादाद में और समर्थक हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे गये. इसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल थे.
समर्थक धमकी देने लगे कि घर में पुलिस को छिपाये हुए इन लाेगों को मारो-पीटो. लेकिन हमलोगों ने किसी पुलिस वाले को घर में नहीं छिपाने की बात उनलोगों से कही. इसके बाद वे लोग वहां पर मौजूद तीन अंगरक्षकों को पकड़कर जबरन अपने साथ ले जाने लगे. एक अंगरक्षक ने विरोध किया, तो समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की. इस क्रम में सांसद की बहु ने भी उनलोगों से कहा कि इनलोगों को क्यों मार रहे हैं, इन्हें छोड़ दीजिये. लेकिन समर्थक नहीं माने और उन्हें साथ ले गये. बाद में अंगरक्षक के आवास में घुसकर तीनों अंगरक्षकों का हथियार भी साथ ले गये. फिर जबरन अन्न के भंडार घर में भी घुसे गये. चहारदीवारी पर चढ़ कर सांसद के घर की छत पर चढ़ गये. चारों और पड़ताल की. लेकिन कोई पुलिस वाला नहीं मिला. इस दौरान सांसद की एक बहु को धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी, तो फिर समझना़ इसके बाद वे लोग घाघरा की ओर चले गये़
रात में पुलिस ने घर किया कुर्क, दिन में खुलेआम युसूफ पूर्ति ने की सभा
रांची : पत्थलगड़ी और गैंग रेप मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के मोर्चे पर लगातार खूंटी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. रविवार को गैंग रेप के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए डीजीपी डीके पांडेय झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के अफसरों के साथ खूंटी सर्किट हाउस में बैठक कर रहे थे़ इसी दौरान 45 किमी़ दूर मामले का मास्टरमाइंड जॉन जोसन पूर्ति एक हजार समर्थकों के साथ कुरुंगा में ग्राम सभा कर रहा था. वहीं सोमवार की रात पत्थलगड़ी मामले में वांटेड युसूफ पूर्ति के घर पर रात के दो बजे पुलिस ने धावा बोला़ घर में तोड़फोड़ के बाद कुर्की की़ लेकिन युसूफ को पकड़ नहीं सकी़
मात्र 12 घंटे बाद मंगलवार को दिन में खूंटी मुख्यालय से महज छह किमी की दूरी पर युसूफ पूर्ति घाघरा में डेढ़-दो हजार पत्थलगड़ी समर्थकों के साथ सभा कर रहा था. लेकिन पुलिस उसके समीप पहुंचकर भी उसे गिरफ्तार करने ही हिम्मत नहीं जुटा सकी. इसके कुछ देर बाद ही युसूफ के समर्थकों ने सांसद कड़िया मुंडा के घर पहुंचकर उनके तीन अंगरक्षकों का अपहरण कर पुलिस के तमाम दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर पुलिस व प्रशासन कार्रवाई के नाम पर कर क्या रही है़ क्योंकि खूंटी जिले में जिस ढंग से तनाव का माहौल है, वैसे में वहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है़
बंधक पुलिसकर्मियों को मुक्त कराने के लिए एसपी को किया गया एलर्ट
रांची :सांसद कड़िया मुंडा के घर में हमला कर तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने और उनके हथियार लूटने के बाद खूंटी के आसपास के जिलों के एसपी को एलर्ट किया गया है. पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि बंधक पुलिसकर्मी को किसी स्थान पर नहीं रखा गया होगा. उन्हें कहीं ले जाने की तैयारी की गयी होगी. बंधक बनाये जाने के बाद पुलिसकर्मियों को घाघरा की ओर ले जाया गया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार बंधक पुलिसकर्मियों को मुक्त कराने के लिए रांची पुलिस की एक टीम को सैको में तैनात किया गया है.
टीम का नेतृत्व ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग कर रहे हैं. उन्होंने बंधक पुलिसकर्मियों को मुक्त कराने में सहयोग करने के लिए गांव के कई लोगों से बातचीत की. इसके बाद इलाके में अभियान शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा भी कई पुलिसकर्मी और अधिकारी घाघरा इलाके के चारों ओर अलग- अलग दिशा में कैंप कर रहे हैं. सीनियर पुलिस अधिकारी भी तीन पुलिसकर्मियों को मुक्त कराने और उनके हथियार बरामद करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं.
कंटीले तार से दिन भर रास्ते की घेराबंदी में जुटी रही पुलिस
झड़प के बाद खूंटी पुलिस के अधिकारी दिनभर पत्थलगड़ी समर्थकों काे घेरने की योजना बनाते रहे. इसके लिए चाईबासा रोड से अनिगड़ा जानेवाले रास्ते में और खूंटी से तमाड़ जाने वाले रास्ते में कंटीले तार से पुलिस के जवानों ने बैरिकेडिंग की. ताकि पत्थलगड़ी समर्थकों को खूंटी मुख्यालय क्षेत्र में आने से रोका जा सके़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement