Advertisement
सिकिदिरी : पर्यटक मित्रों ने डूब रहे दो छात्रों को बचाया
हरमू का छात्र नौ साथियों के साथ घूमने गया था सिकिदिरी : हुंडरू के पर्यटक मित्रों ने बहादुरी का परिचय देते हुए मंगलवार को रांची के दो छात्रों को हुंडरू फॉल में डूबने से बचाया. जानकारी के अनुसार हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रांची का बिट्टू कुमार सिंह (पिता राकेश सिंह) नौ साथियों के साथ बोलेरो (जेएच01एक्यू- […]
हरमू का छात्र नौ साथियों के साथ घूमने गया था
सिकिदिरी : हुंडरू के पर्यटक मित्रों ने बहादुरी का परिचय देते हुए मंगलवार को रांची के दो छात्रों को हुंडरू फॉल में डूबने से बचाया. जानकारी के अनुसार हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रांची का बिट्टू कुमार सिंह (पिता राकेश सिंह) नौ साथियों के साथ बोलेरो (जेएच01एक्यू- 7947) से हुंडरू फॉल घूमने आया था.
हुंडरू फॉल के डेंजर जोन योगिया दाह पर तैनात पर्यटक मित्र के मना करने के बावजूद बिट्टू अपने दोस्त रोहित के साथ नहाने के लिए गहरे पानी में उतर गया. इसी क्रम में दोनों डूबने लगे. यह देख पर्यटक मित्रों ने तुरंत दाह में छलांग लगायी व रोहित का पैर पकड़ कर बाहर निकाला. उसके बाद पानी में डूबे बिट्टू कुमार सिंह को बाहर निकाला गया.
अधिक देर पानी में डूबे रहने के कारण बिट्टू की सांस लगभग रुक चुकी थी. वहां पहुंचे अन्य पर्यटक मित्रों ने तत्काल उसे सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिएशन) दिया. करीब 10 मिनट तक सीपीआर देने के बाद बिट्टू की सांस चलने लगी. वहीं घटना के बाद मायूस उसके साथियों ने राहत की सांस ली. बिट्टू व रोहित गोस्नर कॉलेज के छात्र हैं.
दोनों को बचाने में पर्यटक मित्र चंद्रउदय बेदिया, बुधराम बेदिया, मेघनाथ बेदिया, राजकुमार बेदिया, बुधूवा भोगता, विष्णु कुमार, बालेश्वर बेदिया ने अहम भूमिका निभायी. फॉल के आसपास डेंजर जोन भंडार दाह व योगिया दाह है. जहां डूबने के बाद बच पाना असंभव बताया जाता है. सभी खतरनाक दाह के समीप पर्यटक मित्र प्रतिदिन तैनात रहते हैं. राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि बार-बार मना करने के बावजूद पर्यटक दाह में नहाने के लिए उतर जाते हैं, जिससे इस तरह घटनाएं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement