रांची : सरना यूथ वेलफेयर ग्रुप ने हरमू के वीर बुधू भगत भवन में बच्चों के लिए शैक्षणिक सलाह सह मिलन समारोह का आयोजन किया़
इस अवसर पर आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी रुड़की, आइआइएम अहमदाबाद के स्टूडेंट्स, सब इंस्पेक्टर व अन्य पदों पर चयनित आदिवासी युवाओं ने करियर गाइडेंस के तहत अच्छे जॉब के लिए 10वीं व 12वीं के बाद की तैयारियों की रूपरेखा के बारे में बताया़ धुमकुड़िया से जुड़े युवाओं ने आदिवासी अस्मिता और धार्मिक आस्था की जानकारी दी़
बच्चों को क्विज के माध्यम से आदिवासी विज्ञान, आभूषण, हथियार आदि की जानकारी दी गयी व कुड़ुख गीत भी सिखाये गये़कई फन इवेंट्स हुए़ जानकारी देनेवालों में रोशन उरांव, सुमित सागर बखला, अतुल खलखो, निपुण उरांव, प्रवीण कच्छप, मनीषा उरांव, सुमित टोप्पो, मनोहर पाहन, परमजीत खलखो, आकाश पन्न्ना, संगीता तिग्गा, फूलदेव भगत, पंकज भगत, संजय कुजूर व अन्य शामिल थे़
