Advertisement
रांची : अमित सिन्हा की फैमिली बनी नंबर वन
रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को रितंबरा पैलेस पिस्का मोड़ में किया गया. तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों व बड़ों के बीच कई प्रकार की मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विजयी प्रतिभागियों को प्रेमसंस मोटर बरियातू के पवन कुमार महतो, प्रेमसंस होंडा किशोरगंज के रमेश यादव […]
रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को रितंबरा पैलेस पिस्का मोड़ में किया गया. तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों व बड़ों के बीच कई प्रकार की मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
विजयी प्रतिभागियों को प्रेमसंस मोटर बरियातू के पवन कुमार महतो, प्रेमसंस होंडा किशोरगंज के रमेश यादव व लवसंस मॉल के मोजीबुल हसनत ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में अमित सिन्हा के परिवार को फैमिली नंबर वन का खिताब दिया गया. वहीं स्पेशल पुरस्कार से टप्पू को सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता के ये रहे विजेता : पेंटिंग प्रतियोगिता (जूनियर ग्रुप) : लोहिताक्ष प्रथम, अक्षत तिवारी दूसरा, अमन तीसरा व अंशुल को चौथा स्थान मिला, पेंटिंग प्रतियोगिता (सीनियर ग्रुप) : सेनात्री प्रथम, गुनन तिवारी द्वितीय, यश तीसरा और अक्षरा को चतुर्थ स्थान मिला, डांस एंड फ्रीज प्रतियोगिता : जाह्नवी प्रथम, अक्षरा द्वितीय, परिधी तृतीय व रोहिताक्ष को चतुर्थ स्थान मिला, क्वाइन बैलेंसिंग प्रतियोगिता : राजीव मित्तल प्रथम, अमित सिन्हा द्वितीय, हीरा तिवारी तृतीय व गौरव सिन्हा को चतुर्थ स्थान मिला, पासिंग द बॉल (महिलाओं के लिए) : रीमा प्रथम, शालिनी द्वितीय, कविता यादव तीसरा व अपर्णा को चतुर्थ स्थान मिला, पासिंग द बॉल (जूनियर) : श्लोक प्रथम, अर्पित द्वितीय, अक्षरा तृतीय व जाह्नवी को चतुर्थ स्थान मिला, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता : श्लोक प्रथम, जाह्नवी द्वितीय, अक्षरा तृतीय व आदित्य को चतुर्थ स्थान मिला, बॉल बैलेसिंग (महिलाओं के लिए) : प्रीति प्रथम, अर्पणा द्वितीय, शालिनी तृतीय व रूबी को चतुर्थ स्थान मिला,मेमोरी गेम : अनुप्रिया अग्रवाल प्रथम, शालिनी सिन्हा द्वितीय, स्नेहा तृतीय व कविता यादव चतुर्थ स्थान पर रही, फैशन शो : रूबी सिन्हा प्रथम, कविता द्वितीय, रूबी गुप्ता तृतीय व अपर्णा को चतुर्थ स्थान मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement