Advertisement
रांची : जीवन में आत्मसंयम सबसे बड़ा सुख
रांची : रतन लाल जैन स्मृति भवन में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के सातवें दिन रुक्मिणी विवाह का वर्णन किया गया. बालशुक गोपेश जी महाराज ने कहा कि रुक्मिणी, मां लक्ष्मी का रूप है तथा श्रीकृष्ण की पत्नी हैं. राधारानी भगवान की आत्मा हैं. अत: प्रत्येक मंदिर में व नाम बोलने में राधेश्याम देखने-सुनने […]
रांची : रतन लाल जैन स्मृति भवन में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के सातवें दिन रुक्मिणी विवाह का वर्णन किया गया. बालशुक गोपेश जी महाराज ने कहा कि रुक्मिणी, मां लक्ष्मी का रूप है तथा श्रीकृष्ण की पत्नी हैं.
राधारानी भगवान की आत्मा हैं. अत: प्रत्येक मंदिर में व नाम बोलने में राधेश्याम देखने-सुनने को मिलता है. श्री राधाकृष्ण एक प्राण और दो देह हैं. इनको स्त्री-पुरुष मानना ही, इनको न समझ पाने का मुख्य कारण है.
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने 16108 विवाह किये, जिसका आधिदैविक कारण यह है कि सभी कन्याएं वेद भगवान की ऋचाएं हैं.
आध्यात्मिक कारण यह है कि अनंत जन्मों के साधु-संत कन्याओं के रूप में परमात्मा की प्राप्ति के लिए आये. केवल ब्याह करना बहुत सरल है, परंतु उसे निभाना उतना ही कठिन है. द्वारकानाथ ने इसे निभाया भी. अलग-अलग रह कर सभी रानियों को प्रसन्न किया. सुदामा चरित्र में बताया गया है कि संतोष सबसे बड़ा धन है. आत्मसंयम सबसे बड़ा सुख है. निरंतर किया गया भजन सबसे बड़ी तपस्या है. भागवत प्रेम इनका सबसे बड़ा आधार है. त्तात्रेय मुनि के 24 गुरुओं की कथा में कहा गया है कि गुरु बहुत सोच-समझ कर बनाना चाहिए.
गुरु के जीवन का एकमात्र उद्देश्य भागवत की प्राप्ति होना चाहिए. हिंदू धर्म में पाखंड शीघ्र ही प्रभावशाली हो जाता है. जिन्हें शास्त्रों का ज्ञान है, वे पाखंडियों के चक्कर में नहीं फंसते हैं. चमत्कारों से प्रभावित होकर उत्पन्न हुई श्रद्धा विनाश का कारण बनती है. यदि भगवान का चमत्कार देखना है, तो बिना खंभे के नीले टेंट (आकाश) को देखें. सूर्य, चंद्रमा देवों का दर्शन करें.
कथा के विश्राम में श्रीमद्भागवत महापुराण की अनुक्रमाणिका श्रवण करवाने के बाद नाम की महिमा कीगयी. कथा के दौरान बाबा राइस मिल परिवार की तरफ से सुधीर प्रसाद साहू, मनीष साहू, ज्ञान साहू, अनिल साहू, शिव मंडल के प्रेम शंकर चौधरी, भगवान दास काबरा, इंद्रदेव प्रसाद चौधरी, वासुदेव भाला, प्रताप चंद्र साहू, श्याम तोदी, राकेश कुमार, नीरज कुमार, सुनिल अग्रवाल, अनुपमा चौधरी, संगीता देवी, पूनम रानी, विमला शर्मा, राजकुमारी काबरा और उदय चौधरी विशेष रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement