Advertisement
आंधी से पेड़ गिरे, कई घरों की छतें उड़ी
गुरुवार की देर रात आयी आंधी व बारिश से बेड़ो के गांवों में काफी नुकसान पेड़ गिरने से रांची-गुमला मार्ग कुछ देर रहा अवरुद्ध बेड़ो : गुरुवार की देर रात आंधी-बारिश से प्रखंड के ईटा चिल्दरी व जामटोली पंचायत में कई लोगों के घर की एसबेस्टस शीट उड़ गयी. कई पेड़ उखड़ गये. लापुंग मोड़ […]
गुरुवार की देर रात आयी आंधी व बारिश से बेड़ो के गांवों में काफी नुकसान
पेड़ गिरने से रांची-गुमला मार्ग कुछ देर रहा अवरुद्ध
बेड़ो : गुरुवार की देर रात आंधी-बारिश से प्रखंड के ईटा चिल्दरी व जामटोली पंचायत में कई लोगों के घर की एसबेस्टस शीट उड़ गयी. कई पेड़ उखड़ गये. लापुंग मोड़ स्थित जुबी मिंज व मुन्ना मिंज के घर पर पेड़ गिर गया. जिससे टीवी, धान, चावल सहित अन्य सामान बर्बाद हो गये. जिन लोगों के घर की छत उड़ गयी है, उनमें ईटा गांव के किशुन उरांव, जट्टा उरांव, बुदे उरांव, चिल्दरी के झगडू उरांव व चरिमा गांव के पंचम उरांव शामिल हैं. इनका परिवार दूसरे के घर में शरण लिये हुए है.
बारिश से किशुन उरांव के घर में रखा चावल व धान भींग कर बर्बाद हो गया. इधर, रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गयी. ग्रामीणों ने पेड़ काट कर हटाया, तब आवागमन शुरू हुआ. ईटा पंचायत के मुखिया बुधराम बाड़ा, बीस सूत्री सदस्य जगन्नाथ उरांव ने नुकसान की जानकारी ली. प्रशासन से पीड़ितों को अापदा प्रबंधन राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement