15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 व 31 मई को बैंकों में हड़ताल, बैंक शाखाएं व एटीएम की सेवाएं होंगी प्रभावित

एक जून की सुबह छह बजे तक हड़ताल, नहीं होगा कोई काम रांची : यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अाह्वान पर बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल बुधवार से शुरू हो रहा है. हड़ताल 30 मई की सुबह छह बजे से शुरू होकर एक जून की सुबह छह बजे तक रहेगा. इस दौरान झारखंड की […]

एक जून की सुबह छह बजे तक हड़ताल, नहीं होगा कोई काम
रांची : यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अाह्वान पर बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल बुधवार से शुरू हो रहा है. हड़ताल 30 मई की सुबह छह बजे से शुरू होकर एक जून की सुबह छह बजे तक रहेगा.
इस दौरान झारखंड की शाखाआें में कोई भी काम नहीं होगा. बैंकों में ताले लटके रहेंगे. यह बातें यूनियंस के संयुक्त संयोजक एमएल सिंह व एआइबीओसी के जनरल सेक्रेटरी प्रशांत शांडिल्य ने मंगलवार को प्रधान टावर स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि हड़ताल में देश के 10 लाख अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे. जबकि झारखंड के लगभग 25,000 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहेंगे. हड़ताल में निजी व ग्रामीण बैंक शामिल नहीं रहेंगे. जबकि ग्रामीण बैंकों का नैतिक समर्थन होगा. हड़ताल के कारण झारखंड के 2,500 से अधिक बैंक शाखाओं में ताले लटके रहेंगे.
यह है मांगें
उन्होंने कहा कि यह हड़ताल आइबीए द्वारा मांग पत्र को निपटाने में देरी करने, सरकार द्वारा वेतन समझौते पर टालमटोल का रवैया अपनाने, वेतन वृद्धि के लिए आइबीए द्वारा मात्र दो प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिये जाने, वेतन में पर्याप्त वृृद्धि, सेवा शर्तों में बेहतरी और समझौते में स्केल सात तक के अधिकारी को शामिल किये जाने की मांग को लेकर की जा रही है.
वेतन समझौता एक नवंबर 2017 से लंबित है. इस मामले में वित्त मंत्रालय व केंद्र सरकार द्वारा समय से समझौता करने का आश्वासन दिया जा रहा था. कोई भी बैंक हानि में नहीं है. आइबीए के नकारात्मक रवैये के कारण हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.2,500 से अधिक बैंक शाखाओं में ताले लटके रहेंगे.
पूर्व संध्या पर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
हड़ताल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बैंक कर्मियों ने शाम में कचहरी स्थित एसबीआइ कार्यालय के सामने हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. संवाददाता सम्मेलन में सुनील लकड़ा, एआइबीओसी के रीजनल सेक्रेटरी राजन कुजूर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel