Advertisement
गोमिया उपचुनाव : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी हुआ जम कर मतदान, थी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
राकेश वर्मा जैसे-जैसे पारा चढ़ता गया, वैसे-वैसे वोट का प्रतिशत बढ़ता गया, वोटिंग को लेकर दिखा उत्साह बेरमो : सुबह नौ बजे तक अधिकतर बूथों पर मतदान की गति काफी धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे पारा चढ़ता गया, वैसे-वैसे वोट का प्रतिशत बढ़ता गया. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में 10 बजे से दोपहर एक बजे तक […]
राकेश वर्मा
जैसे-जैसे पारा चढ़ता गया, वैसे-वैसे वोट का प्रतिशत बढ़ता गया, वोटिंग को लेकर दिखा उत्साह
बेरमो : सुबह नौ बजे तक अधिकतर बूथों पर मतदान की गति काफी धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे पारा चढ़ता गया, वैसे-वैसे वोट का प्रतिशत बढ़ता गया. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्राय: हर बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं. हालांकि दोपहर डेढ़ बजे के बाद हवा के साथ हल्की बारिश शुरू होने मतदाताओं को गर्मी से थोड़ी निजात मिली. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी लोगों ने जम कर मतदान किया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. डीसी व एसपी घूम-घूम कर लगातार मतदान की मॉनीटरिंग
करते रहे.
बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन, एसडीपीओ सुभाषचंद्र जाट के अलावा गोमिया बीडीओ व सीओ अधिकारियों की पूरी टीम के साथ डटे रहे. विस के गोमिया, कसमार व पेटरवार प्रखंड में मतदान को लेकर चुनाव में खड़े प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के अलावा रांची के भी बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से लगातार अपडेट लेते रहे. नक्सलियों का गढ़ माने जाना वाले झुमरा में भी मतदान करने लोग झूम कर निकले. झुमरा के बूथ नंबर 44 में रिकाॅर्ड 74 फीसदी मतदान हुआ. गोमिया उप चुनाव में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों में मतदाताओं ने जम कर मतदान किया.
दो गुटों के समर्थकों में झड़प, एक जख्मी, रिम्स रेफर
कथारा : उत्क्रमित उर्दू मवि झिरकी मतदान केंद्र संख्या-135 में वोगस वोट के आरोप में दो गुटों के समर्थक भिड़ गये. गठबंधन समर्थक वसीम अंसारी व भाजपा समर्थक शमशेर आलम के बीच गाली-ग्लौज और मारपीट हुई.
इसमें वसीम अंसारी के माथे में गंभीर चोट लगी और वे जख्मी हो गये. उन्हें सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. इस संबंध में वसीम अंसारी ने शमशेर आलम सहित कई लोगों पर कथारा ओपी थाना में लिखित शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement