7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स के जूनियर डॉक्टरों और कर्मचारियों ने इएनटी ओपीडी में मरीज का सिर फोड़ा, जानें पूरा मामला

इएनटी ओपीडी में इलाज कराने आया था बीटेक का छात्र समीर घोष बकझक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने मोबाइल चोर कह शुरू कर दी पिटाई रांची : रिम्स के इएनटी ओपीडी में बुधवार को इलाज कराने आये नामकुम निवासी समीर घोष के साथ ओपीडी में तैनात जूनियर डॉक्टरों, कर्मचारियों और गार्ड ने मारपीट की. मरीज […]

इएनटी ओपीडी में इलाज कराने आया था बीटेक का छात्र समीर घोष
बकझक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने मोबाइल चोर कह शुरू कर दी पिटाई
रांची : रिम्स के इएनटी ओपीडी में बुधवार को इलाज कराने आये नामकुम निवासी समीर घोष के साथ ओपीडी में तैनात जूनियर डॉक्टरों, कर्मचारियों और गार्ड ने मारपीट की. मरीज और उसके परिजन ने घटना की शिकायत उपाधीक्षक डॉ गाेपाल श्रीवास्तव से की. इस पर डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि वे गुरुवार को इस मामले की जानकारी लेंगे. मामले की शिकायत शाम को रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव से भी की गयी है.
मरीज समीर घोष इएनटी की ओपीडी में दिखाने आया था. इस दौरान वह बार-बार अपने आप को बीटेक का छात्र बता रहा था. यह बात इलाज कर रहे जूनियर डॉक्टर को नागवार गुजरी. इसे लेकर मरीज और जूनियर डॉक्टर बीच बकझक शुरू हो गयी.
इसके बाद तैश में आकर जूनियर डॉक्टर ने मरीज की पर्ची फाड़ दी और उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. आरोप है कि मरीज को ओपीडी से बाहर निकालते समय जूनियर डॉक्टरों ने उसे मोबाइल चोर कह कर शोर मचा दिया. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों, ओपीडी के कर्मचारियों और वहां तैनात गार्डों ने मरीज की पिटाई शुरू कर दी. इसमें मरीज का सिर फट गया. साथ आये सुजीत घोष के हाथ-पैर में चोट आयी है.
रिम्स की नर्सों ने दी आंदोलन की चेतावनी : रिम्स जूनियर नर्स एसोसिएशन ने बुधवार को रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव से मुलाकात की. नर्सों ने धुलाई भत्ता, नर्सिंग भत्ता और पोशाक भत्ता नहीं दिये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी. कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने हड़ताल भी की थी, लेकिन आश्वासन के बावजूद उनकी मांगे पूरी नहीं हो पायी हैं. निदेशक ने कहा वे इस मामले में नियमसंगत कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें