15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : झामुमो का 11वां केंद्रीय महाधिवेशन शुरू, भाजपा को शिकस्त देने के लिए बना रहे हैं महागठबंधन : हेमंत सोरेन

मैथन/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार को मैथन में कहा कि भाजपा को रोकने के लिए हम महागठबंधन बना रहे हैं.जिस तरह लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भाजपा ने मुंह की खायी थी, ठीक उसी प्रकार गोमिया एवं सिल्ली उपचुनाव में होगा. श्री सोरेन झामुमो के तीन दिवसीय 11वें महाधिवेशन […]

मैथन/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार को मैथन में कहा कि भाजपा को रोकने के लिए हम महागठबंधन बना रहे हैं.जिस तरह लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भाजपा ने मुंह की खायी थी, ठीक उसी प्रकार गोमिया एवं सिल्ली उपचुनाव में होगा. श्री सोरेन झामुमो के तीन दिवसीय 11वें महाधिवेशन के पहले दिन भाग लेने से पहले यहां प्रेस से मुखातिब थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड में 2019 चुनाव का लिटमस पत्र साबित होगा उपचुनाव. महागठबंधन बनाकर हम इस राज्य की जनता को बचाने का काम कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से भाजपा ने यहां की जनता को छला है.
महागठबंधन से हम भाजपा को शिकस्त देने पर हम मजबूर कर देंगे. किसी भी राज्य की सरकार वहां की जनता के लिए काम करती है, लेकिन इतिहास में पहली बार ऐसी सरकार झारखंड को मिली है, जो यहां के लोगों के लिए काम नहीं कर रही है. वकील, नौजवान, किसान, व्यापारी, शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी, पारा शिक्षक सभी परेशान हैं. पूरे राज्य में विधि-व्यवस्था फेल है
नाबालिगों के साथ दुष्कर्म कर हत्या की जा रही है. राज्य में अराजकता का माहौल है. नैतिकता के आधार पर राज्यपाल महोदय को सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.
अल्पसंख्यकों का झुकाव झामुमो की ओर : हाजी हुसैन अंसारी झारखंड में गो संरक्षण के नाम पर भाजपाइयों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है. अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. पूरे झारखंड में अल्पसंख्यकों का झुकाव झामुमो की ओर है.
माझी हड़ाम व ग्रामप्रधान भाजपा के प्रचारकों को खदेड़ें : सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि हमें सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़ कर काम करने की आवश्यकता है. लिट्टीपाड़ा चुनाव ने स्पष्ट कर दिया कि लोग हमसे जुड़ने के लिए तैयार हैं.
तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में हम बूथ मैनेजमेंट से लेकर बूथ कमेटी के गठन पर चर्चा करेंगे. स्वतंत्र एजेंसियों का दुरुपयोग कर भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतें हमारे विधायकों की सदस्यता को रद्द करने का षड्यंत्र रच रही है. भाजपा द्वारा प्रत्येक विधानसभा के बूथ स्तर पर अपने लोगों को भेजकर जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. ऐसे लोगों को हम अपने गांव के ग्राम प्रधान, मांझी हड़ाम के माध्यम से खदेड़ने का काम करेंगे.
दलितों के घर भाजपा नेताओं का भोजन करना नौटंकी
हेमंत ने कहा कि भाजपा नेताओं का दलितों के घर भोजन करना महज नौटंकी है. 25 मई को प्रधानमंत्री के धनबाद आगमन पर उन्होंने कहा कि राज्य में आगमन पर उनका स्वागत है.
लेकिन प्रधानमंत्री ने इस राज्य को चरागाह बना दिया है. फिर कोई लालच देने के लिए यहां आ रहे हैं. कहा कि सीबीआई से लेकर अन्य एजेंसियां सरकार के दबाव में काम कर रही है. नगर परिषद चुनाव में झामुमो को कम समर्थन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कहां चूक हुई है, इस पर भी विचार किया जा रहा है.
राज्य में गरीबी, भुखमरी, भ्रष्टाचार चरम पर : मथुरा
इधर, झामुमो के 11वें केंद्रीय महाधिवेशन का शुभारंभ रविवार को मैथन स्थित स्व बिनोद बिहारी महतो प्रांगण (गोगना मैदान) में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने किया.
महाधिवेशन में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने प्रतिनिधियों से क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबी, भुखमरी,भ्रष्टाचार चरम पर है. रोज बलात्कार की घटना घट रही है, अपराध चरम पर है, रोज हत्या हो रही है और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं कर रही है.
1932 का खतियान ही स्थानीयता का आधार
वहीं सारठ के पूर्व विधायक सह विधानसभा के पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि हम राज्य में सक्षम होते हुए भी विपक्षी एकता के प्रयास में लगे हुए हैं. भाजपा सरकार के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है. ताकि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट का बंटवारा न हो. 1932 का खतियान ही स्थानीयता का आधार है. 1985 के आधार पर स्थानीयता का जो मापदंड तैयार किया गया है, उसे झामुमो कतई स्वीकार नहीं करेगा. बगल के राज्य में शराबबंदी है, वही झारखंड में सरकार शराब बेच रही है.
राजनीतिक प्रस्ताव पेश किये गये
झामुमो के राजनीतिक प्रस्ताव में शिक्षा व रोजगार, नारी सुरक्षा व सशक्तीकरण, विस्थापन, पुनर्वास व पलायन, स्थानीय नीति, ग्राम शासन, कृषि, अल्पसंख्यकों हितों की रक्षा, मजदूर हितों की रक्षा, आय की असमानता पर लगाम सहित अन्य विषयों को रखा गया. राजनीतिक प्रस्ताव में पार्टी ने सभी समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिल कर एक मजबूत गठबंधन के साथ आगामी चुनाव लड़ने की बात कही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel