Advertisement
आइसीएसई बोर्ड के बच्चे अब पढ़ेंगे जीएसटी और कंपनी लॉ
रांची : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट्स एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) बोर्ड की तरफ से संबद्ध स्कूलों में अब जीएसटी और कंपनी लॉ की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. बोर्ड की तरफ से 2019 में 12वीं (कॉमर्स) की परीक्षा में जीएसटी, कंपनियाें के लाभांश और कंपनी के लेखे-जोखे से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. बोर्ड की […]
रांची : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट्स एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) बोर्ड की तरफ से संबद्ध स्कूलों में अब जीएसटी और कंपनी लॉ की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है.
बोर्ड की तरफ से 2019 में 12वीं (कॉमर्स) की परीक्षा में जीएसटी, कंपनियाें के लाभांश और कंपनी के लेखे-जोखे से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. बोर्ड की ओर से जारी की गयी सूचना में कहा गया है कि इस वर्ष से 11वीं और 12वीं के बच्चों को गुड्स एंड सर्विस टैक्स की जानकारी दी जा रही है.
यह बताया जा रहा है कि जीएसटी देश भर में 1.07.2017 से लागू किया गया और इसमें देश भर में वस्तुओं और उत्पादों की एक दर तय की गयी. पाठ्यक्रम में सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी के अधिकार, जीएसटी का पंजीकरण, इनपुट टैक्स, ट्रायल एंड बैलेंस विषयों को शामिल किया गया है.
इसके अलावा एकाउंटिंग स्टैंडर्ड, लाभांश की घोषणा, शेयरधारकों की बैठक, कंपनी की वार्षिक आमसभा को भी कॉमर्स के विषयों में शामिल किया गया है. बच्चों को कंपनियों की बैलेंश शीट बनाने, कैश फ्लो स्टेटमेंट बनाने, लाभांश की घोषणा के तरीकों की जानकारी भी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement