Advertisement
झारखंड : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है माइका की मांग
रांची : झारखंड में टिकाऊ और समावेशी माइका उद्योग विषय पर चेंबर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल बिजनेस और झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माइका की मांग बढ़ी है. झारखंड में विशेष रूप से कोडरमा […]
रांची : झारखंड में टिकाऊ और समावेशी माइका उद्योग विषय पर चेंबर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल बिजनेस और झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माइका की मांग बढ़ी है. झारखंड में विशेष रूप से कोडरमा और गिरिडीह में जो माइका उपलब्ध है, उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी है. सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल बिजनेस के सीओओ आरएस गुप्ता ने कहा कि कार्यशाला से निश्चित ही राज्य सरकार को माइका उद्योग को बढ़ावा देने में सहयोग मिलेगा.
कार्यशाला में झारखंड सरकार के जियोलॉजी विभाग की निदेशक अंजली कुमारी, खनन निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर ललित कुमार, उद्योग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद, माइका एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के पूर्व सचिव लखी प्रसाद, चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, राहुल मारू, कार्यकारिणी सदस्य दीपक मारूआदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement