रांची : सरायकेला जिले में कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद का चुनाव रद्द कर दिया गया था. झामुमो प्रत्याशी का चुनाव चिह्न अधूरा अंकित रहने के कारण हुई गलतफहमी की वजह से यह चुनाव रद्द हुआ था. माना जा रहा है कि यह चुनाव अब बरसात बाद होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार चुनाव की तैयारी में करीब 40 दिन लग जायेंगे, तब तक मॉनसून आ जायेगा.
वहीं इस निकाय में अध्यक्ष सहित विभिन्न वार्ड मेंबर निर्वाचित हुए हैं. इससे किसी योजना के संचालन में कोई बाधा नहीं है. इसलिए उपाध्यक्ष पद का चुनाव अब बरसात बाद ही होगा. गौरतलब है कि इसी नगर परिषद में एक वार्ड मेंबर का चुनाव भी होना है. संबंधित वार्ड से दो ही प्रत्याशी खड़े थे. इनमें से एक की मौत हो गयी. एक ही प्रत्याशी रहने के कारण यह चुनाव भी टल गया था.
