17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रघुवर सरकार में पूरा सिस्टम फेल: हेमंत सोरेन

जमशेदपुर/रांची : झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत साेरेन ने कहा कि 2018 में जीराे कट बिजली का वादा करनेवाले रघुवर दास के कार्यकाल में पूरा सिस्टम फेल हाे गया है. राज्य में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा हुअा है. हालात ऐसे बना दिये गये हैं कि रांची में मुझे अपने घर में […]

जमशेदपुर/रांची : झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत साेरेन ने कहा कि 2018 में जीराे कट बिजली का वादा करनेवाले रघुवर दास के कार्यकाल में पूरा सिस्टम फेल हाे गया है. राज्य में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा हुअा है. हालात ऐसे बना दिये गये हैं कि रांची में मुझे अपने घर में जेनरेटर चलाना पड़ रहा है.
श्री साेरेन मंगलवार काे सर्किट हाउस में पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 86 बस्तियाें काे मालिकाना हक देने की बात करनेवाले आज लीज-बंदाेबस्ती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बाध्य कर रहे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि पीएम आवास याेजना के तहत जब बेघर लोगों काे घर देना सरकार ने सुनिश्चित किया है ताे फिर 86 बस्ती के मालिकाना हक की राजनीति रघुवर दास क्यों कर रहे हैं.
हर मोर्चे पर भाजपा को मात देगा झामुमो : श्री सोरेन ने कहा कि झामुमाे, भाजपा को हर मोर्चे पर मात देगा. इसकी तैयारियां की जा रही हैं. 2019 में लाेकसभा आैर विधानसभा चुनाव के परिणाम निर्णायक होंगे. यह भी कहा कि भाजपा ने नगर निकाय चुनाव पूरी तैयारी के साथ लड़ी. दलगत चुनाव लड़ने का फैसला भी भाजपा का ही था. इसमें दूसरे दल काे विश्वास में नहीं लिया गया. चुनाव के दाैरान मुख्यमंत्री, सरकारी प्रशासन ने मतदान से लेकर मतगणना तक प्रपंच किया.
गाेमिया-सिल्ली सीट पर झामुमाे लड़ेगा : नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गाेमिया आैर सिल्ली झामुमाे की सीटिंग सीट है. इसलिए वहां से झामुमाे का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. सभी दल उन्हें समर्थन दें, इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं. भाजपा काे हराने के लिए सभी काे साथ आना जरूरी है. 2019 के चुनाव के लिए भी सभी काे साथ लेकर चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें