15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि, तीन महीने में 1300 हुआ महंगा, जानिए क्‍या है कारण

II राजेश कुमार II रांची : सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. तीन महीने में सोना लगभग 1,300 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. स्थिति यह हो गयी है कि सोना 31,200 रुपये तक पहुंच गया था. वर्तमान में यह 31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. जिस तेजी से […]

II राजेश कुमार II
रांची : सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. तीन महीने में सोना लगभग 1,300 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. स्थिति यह हो गयी है कि सोना 31,200 रुपये तक पहुंच गया था. वर्तमान में यह 31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. जिस तेजी से सोने की कीमतें बढ़ रही है, उससे लोग परेशान हैं. वर्तमान में लगन भी चल रहे हैं. लोग जरूरत के अनुसार ही खरीदारी कर रहे हैं. फिलहाल लोगों का जोर लाइटवेट गहने पर ही है. कीमत बढ़ने से उनका बजट गड़बड़ा गया है.
जनवरी में 29,700 रुपये थी कीमत : 24 जनवरी को सोने की कीमत 29,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. जबकि 24 फरवरी को इसकी कीमतें बढ़ कर 30,300 रुपये हो गयी. इसी प्रकार 23 मार्च को सोने की कीमत 30,400 रुपये और 27 मार्च को कीमतें बढ़ कर 30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. जबकि 20 अप्रैल को कीमत 31,200 रुपये और 24 अप्रैल को कीमत 31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी.
क्या है कारण : बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी कहते हैं कि सोने की कीमतें कई कारणों से बढ़ रही हैं. प्रमुख कारणों में ग्लोबल ट्रेड वाॅर है. इस कारण सोने की कीमतों में उछाल आया है. बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है. जबकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा घोषित ब्याज दरों में बढ़ोतरी से सोने की मांग में वृद्धि है. अभी उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें