नगर निकाय चुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है़ पार्टी नेताओं के साथ प्रत्याशियों ने जोर लगा दिया है़ विरोधियों पर वार तेज हो चला है़ सभी उम्मीदवार मतदाताओं को अपने-अपने एजेंडे बता रहे है़ं अब लड़ाई आर-पार की है़ वैसे भी वोटरों को मनाने के चंद दिन ही बचे है़ं चुनाव प्रचार के साथ-साथ बूथ मैनेजमेंट को लेकर भी प्रत्याशी परेशान है़ं अपने मजबूत गढ़ को बचाने और नयी-नयी रणनीति बनाने की कवायद चल रही है़
भाजपा : प्रत्यशियों के समर्थन में पदयात्रा
रांची़ नगर निगम क्षेत्र में भाजपा के मेयर और डिप्टी मेयर के प्रत्याशियों के समर्थन में पदयात्रा निकाली गयी. इसमें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम में विकास के कई कार्य हुये हैं.
आनेवाले दिनों में हम रांची को समृद्ध व सुंदर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. उधर, सांसद रामटहल चौधरी के नेतृत्व में नीचे चुटिया में पदयात्रा निकाली गयी.
इसमें झारखंड खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, झारखंड समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उषा पांडे, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, रमाकांत महतो, रणधीर चौधरी, सत्यनारायण सिंह, निशिकांत चौहान, सूर्य प्रभात, छत्रधारी महतो, राधेश्याम केसरी, जनार्दन साह, विक्की सिंह आदि शमिल हुए. चिरौंदी, मोरहाबादी, मेडिकल चौक, गोंदा, मिशन गली, टिकरी टोला, साउथ आफिस पाड़ा ,नार्थ आफिस पाड़ा व गौरी शंकर नगर में भी कार्यकर्ताओं ने प्रचार किया.
झाविमो : चुनावी सभा कर विरोधी को घेरा
रांची़ झाविमो के मेयर पद के प्रत्याशी शिवा कच्छप एवं उप महापौरप्रत्याशी उत्तम यादव की जीत को लेकर मंगलवार को कांटाटोली, कुरैशी मुहल्ला में चुनावी सभा का आयोजन किया गया़ चुनावी सभा में पार्टी नेता बंधु तिर्की, राजीव रंजन मिश्रा, मुजीब कुरैशी, डॉ आश्रिता कुजूर, केंद्रीय सदस्य हाजी उमर भाई, जितेंद्र वर्मा, तन्नू आलम, सदर फिरोज,वारिस कुरैशी, सईद कुरैशी, पप्पू कुरैशी, नवसाद कुरैशी सहित कई लोग शामिल हुए़ बंधु तिर्की ने कहा कि रांची की जनता झाविमो के पक्ष में है़ वह जानती है कि सच्चा हितैषी कौन है़ झाविमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष शोभा यादव, सुचिता सिंह सहित कई नेताओं ने अलग-अलग इलाके में अभियान चलाया़ श्री तिर्की ने कहा कि राज्य की जनता अच्छे तरह से जानती है कि किस पार्टी ने किसके साथ और कब-कब छलावा किया है़ उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के लोगों को सिर्फ झाविमो ही उनके हक और अधिकार दिलाने में सक्षम है.
आजसू : लोगों को बताया विकास का एजेंडा
रांची़ आजसू पार्टी की मेयर प्रत्याशी कुसुम रंजीता सिंह मुंडा और डिप्टी मेयर प्रत्याशी मुनचुन राय ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है़ श्री राय ने मंगलवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में पदयात्रा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. पहाड़ी मंदिर के समीप पदयात्रा करते हुए उन्होंने वोटराकहा कि आजसू का सपना है कि राजधानी को मॉडल राजधानी के रूप में विकसित करें. यह सपना बस कुछ ही दिनों के बाद पूरा होने वाला है.
श्री राय के समर्थन में युवा कार्यकर्ताओं की टीम ने राजधानी के कई क्षेत्रों का दौरा किया़ रातू रोड, डोरंडा, मेन रोड, हिंदपीढ़ी सहित कई इलाके में अभियान चलाया़ आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ता डोर टू डोर अभियान को जारी रखते हुए कांटाटोली के हरिजन टोला, सुभाष कॉलोनी पहुंचे़ अभियान में गौतम सिंह, जब्बार अंसारी, नीतीश सिंह, नीरज वर्मा, साहित्य सिंह, भीम सिंह, अजीत कुमार, विक्की यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए़
कांग्रेस : महिला कांग्रेसियों ने पदयात्रा की
रांची़ कांग्रेस समर्थित मेयर पद के प्रत्याशी अजय तिर्की एवं उप मेयर पद के प्रत्याशी डाॅ राजेश गुप्ता छोटू के पक्ष में महिला कांग्रेस की टीम ने
पदयात्रा की़ रातू रोड के इलाके में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया़ इधर, पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव ने डॉ राजेश गुप्ता के साथ हीनू, बिरसा चौक और चुटिया में जनसंपर्क अभियान चलाया़ हीनू में आयोजित सभा में गुड्डू, मदन कुमार, विशाल सिंह, उपेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रामा शंकर प्रसाद, अजय सिंह, राज शंकर सिंह, अमरेश कुमार, संदीप सहित कई लोग शामिल हुए़ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे ने भी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में डोरंडा के इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया़ अजय राय, संजय पांडे, राजेश सिन्हा सन्नी, निरंजन शर्मा, सतीश पाल, रिंकू तिवारी ने मधुकम, पिस्का मोड़ ,मेट्रो गली, हरिहर सिंह रोड, के मलिक रोड, पीस रोड, नगरा टोली, डंगरा टोली, करम टोली में जनसंपर्क अभियान चलाया .
