Advertisement
झारखंड : तीन और नक्सलियों की संपत्ति होगी जब्त, पहले इनकी संपत्ति होगी जब्त
रांची : नक्सलियों की संपत्ति जब्ती का सिलसिला जारी है. भाकपा माओवादी के तीन और नक्सलियों रविंद्र गंझू, शिवलाल यादव और नवीन यादव की संपत्ति जब्त होगी. पुलिस मुख्यालय के स्तर से यह निर्णय लिया गया है. इसकी पुष्टि आइजी अभियान आशीष बत्रा ने की है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी 18 नक्सलियों की […]
रांची : नक्सलियों की संपत्ति जब्ती का सिलसिला जारी है. भाकपा माओवादी के तीन और नक्सलियों रविंद्र गंझू, शिवलाल यादव और नवीन यादव की संपत्ति जब्त होगी. पुलिस मुख्यालय के स्तर से यह निर्णय लिया गया है. इसकी पुष्टि आइजी अभियान आशीष बत्रा ने की है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी 18 नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गयी है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
मुख्यालय के मुताबिक रविंद्र गंझू के भाई कुंवर गंझू के नाम से कुड्डू अंचल में 10 डिसमिल जमीन है. जबकि इसके पिता रामवृक्ष गंझू के नाम पर हेसला बांझी टोला में करीब दो एकड़ 43 डिसमिल जमीन है. इस पर मकान भी बना हुआ है. जबकि शिवलाल यादव और नवीन उर्फ सर्वजीत यादव की पैतृक सहित अन्य संपत्ति शामिल हैं.
इनकी संपत्ति होगी जब्त
1. रविंद्र गंझू उर्फ सुरेंद्र गंझू, हेजला, बांझी टोला, चंदवा, लातेहार
2. शिवलाल यादव उर्फ बालेश्वर यादव, लातेहार
3. नवीन उर्फ सर्वजीत यादव, प्रतापपुर, चतरा
18 नक्सलियों की संपत्ति पहले हो चुकी है जब्त
1. रोहित यादव, भाकपा माओवादी
2. अमर सिंह भोक्ता, टीपीसी
3. कमलेश गंझू, टीपीसी
4. आक्रमण जी, टीपीसी
5. दिनेश गोप, पीएलएफआई
6. नुनुचंद महतो उर्फ नुमा उर्फ गांधी, भाकपा माओवादी
7. रणविजय महतो उर्फ नेपाल उर्फ संजय, भाकपा माओवादी
8. जीदन गुड़िया, पीएलएफआई
9. सत्यनारायण रेड्डी, माओवादी
10. कुंदन यादव उर्फ शहदेव यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव, भाकपा माओवादी
11. रौशनजी उर्फ रौशन साव उर्फ अजय प्रसाद टीपीसी
12. भीखन गंझू उर्फ दीपक भोक्ता, टीपीसी
13. श्याम भोक्ता उर्फ डीसी, टीपीसी
14. गुज्जु गोप उर्फ श्याम गोप उर्फ दादा उर्फ गुरुजी पीएलएफआई
15. मनोज कुमार, भाकपा माओवादी
16. लक्ष्मण गंझू, टीपीसी
17.अभिजीत यादव उर्फ बनवारी, भाकपा माओवादी
18. तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप, पीएलएफआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement