22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : एलइडी स्ट्रीट लाइट लगी नहीं, मुखिया और पूर्व पंचायत सेवक ने निकाल लिये आठ लाख

रांची : एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बोकारो की जरीडीह पंचायत में करीब आठ लाख रुपये दिये गये थे. परंतु बगैर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाये मुखिया और पूर्व पंचायत सेवक द्वारा अवैध तरीके से आवंटित राशि की निकासी कर ली गयी. इसकी शिकायत उपायुक्त से करने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं […]

रांची : एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बोकारो की जरीडीह पंचायत में करीब आठ लाख रुपये दिये गये थे. परंतु बगैर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाये मुखिया और पूर्व पंचायत सेवक द्वारा अवैध तरीके से आवंटित राशि की निकासी कर ली गयी.
इसकी शिकायत उपायुक्त से करने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल ने नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने पूछा कि एक साल बीत गये और अभी तक इनके खिलाफ एफआइआर तक दर्ज क्यों नहीं हुई? आखिर इस राशि की रिकवरी कैसे होगी? सचिव ने एक सप्ताह में कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान 13 शिकायतों की समीक्षा की गयी. उन्होंने सरायकेला-खरसावां के सामाजिक सुरक्षा व अंचल कार्यालय में एक साल बीतने के बावजूद वृद्ध को पेंशन का भुगतान नहीं होने की शिकायत पर नाराजगी जातायी. नोडल अधिकारी से पूछा कि दिसंबर 2016 से पेंशनधारी की राशि किसी दूसरे के खाते में जाती रही और इसमें अभी तक सुधार नहीं किया गया. श्री बर्णवाल ने गलती करनेवालों को अविलंब शोकॉज करने का आदेश दिया.
जामताड़ा में ढाई साल से स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय का नहीं हुआ है भुगतान
जामताड़ा में लगभग ढाई साल से नाला के स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सफाईकर्मी-ड्रेसर व अन्य कर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं मिला है. इस पर सचिव ने नोडल अधिकारी से कहा कि अगले मंगलवार तक आवंटन रिलीज करवा कर राशि का भुगतान करायें. इसी तरह लातेहार में चेक डैम में माइक्रोलिफ्ट का निर्माण कराने के लगभग पाच साल बाद भी नौ लाख रुपये का भुगतान संवेदक को नहीं करने की शिकायत पर सचिव ने कहा कि चार साल में कितने पूरक बजट निकल गये और अब तक आवंटन क्यों नहीं लिया गया? उन्होंने संवेदक को इसी हफ्ते भुगतान करने का आदेश दिया है.
दो साल बाद भी बकाये बिल का नहीं हुआ भुगतान
पूर्वी सिंहभूम में स्वयं सहायता समूह के 65 सदस्यों को अंबेडकर जयंती के अवसर पर समारोह स्थल तक ले जाने के लिए जिला कल्याण कार्यालय ने 13 अप्रैल 2016 को कार्यादेश निर्गत किया था. कार्य पूर्ण करने के बाद 1,32,288 रुपये बिल जमा करने के बाद बकाये राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत पर सचिव ने पूछा कि दो साल बीत गये और अब तक भुगतान क्यों नहीं हुआ. सचिव ने एक सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित कराने का आदेश दिया.
दोषी अधिकारी को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश
देवघर के कोयरीजमुआ गांव के मंडल टोला में जलापूर्ति बंद कर रोड के चौड़ीकरण का काम करने और 11 माह बाद भी चापाकल नहीं लगाने पर सचिव ने नोडल अधिकारी से जानना चाहा कि आखिर ऐसा किसकी प्लानिंग से हुआ. इसके लिए जो भी दोषी हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करें और रिपोर्ट भेजें.
मंडल टोला में 200 घरों के लोग अभी पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को करीब तीन किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है. उन्होंने नोडल अधिकारी को स्वयं जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
सरकारी जमीन से एक सप्ताह में हटायें अतिक्रमण : पाकुड़ के महेशपुर अंचल में सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर मकान बना लेने के मामले में शिकायतकर्ता द्वारा अंचलाधिकारी से लेकर पाकुड़ के उपायुक्त तक गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर श्री बर्णवाल ने अगले हफ्ते तक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया. दो साल में 50 बीघा सरकारी भूमि पर पांच लोगों ने अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कर लिया है.
हजारीबाग जिले में भवन प्रमंडल कार्यालयों में लगभग चार वर्ष से मृतका चौरस देवी की आश्रित बेटी कल्पना देवी को अनुकंपा के आधार पर अब तक नौकरी नहीं मिलने की शिकायत पर सचिव ने नोडल अधिकारी से कहा कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के लिए पिछले आठ साल से यही जांच चल रही है कि आवेदिका की जन्मतिथि के दो प्रमाण पत्र हैं. उन्होंने 20 दिनों के अंदर मामले को निबटाने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें