14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : कोडरमा जिलाध्यक्ष की हत्या पर उबली कांग्रेस, 15 को राज्य भर में आंदोलन

आज कोडरमा जायेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता, परिजन से मिलेंगे रांची : कांग्रेस के कोडरमा जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या के बाद पार्टी नेताओं में आक्रोश है़ इस हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरेगी़ राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने निर्देश दिया है कि शंकर […]

आज कोडरमा जायेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता, परिजन से मिलेंगे

रांची : कांग्रेस के कोडरमा जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या के बाद पार्टी नेताओं में आक्रोश है़ इस हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरेगी़ राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने निर्देश दिया है कि शंकर यादव की हत्या के खिलाफ 15 फरवरी को राज्यभर में धरना का आयोजन करे़

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसी राज्य भर में पुतला दहन करेंगे़ राज्यपाल के नाम जिलाें मेें उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा़ इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के साथ प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश ठाकुर, संजय पांडेय व जोनल को-ऑर्डिनेटर बुधवार को कोडरमा पहुंचेंगे़ कांग्रेस नेता शंकर यादव के परिजन से मिल कर घटना की जानकारी लेंगे़ प्रदेश अध्यक्ष स्व यादव के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लेंगे़ कांग्रेस नेता इस मामले में स्थानीय प्रशासन से भी बात करेंगे़

राज्य में जंगल राज चल रहा है : डॉ अजय : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि तीन महीने पहले भी जिलाध्यक्ष शंकर यादव पर जानलेवा हमला हुआ था़ ऐसी घटना से जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की विफलता साफ है़

राज्य में जंगल राज चल रहा है़ अपराधी बेखौफ हो गये हैं और विधि-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है़ विधायक सुखदेव भगत, इरफान अंसारी, बादल पत्रलेख ने भी घटना पर दु:ख जताते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है़

कोडरमा/रांची : कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की स्काॅर्पियो को बम से चंदवारा थाना क्षेत्र में उड़ा दिये जाने की घटना से लोगों में आक्रोश है. करीब तीन माह पूर्व 24 अक्तूबर 2017 को इसी ढाब थाम के नजदीकी चौपारण थाना क्षेत्र में शंकर यादव को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने गोली मार दी थी. उस समय शंकर गंभीर रूप से घायल हुए थे. लंबे समय के इलाज के बाद वे ठीक होने पर इन दिनों क्षेत्र में निकल रहे थे. जिस वक्त गोली मारने की वारदात हुई थी, तो चौपारण पुलिस के समक्ष आवेदन देकर गोली चलाने का आरोप भटबिगहा निवासी मुनेश यादव (पिता- नाथो यादव) व अन्य पर लगा था. पुलिस ने उस समय घटनास्थल से एक खोखा व कारतूस बरामद किया था. पर मामला के दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर तत्परता नहीं दिखायी.

मुख्य आरोपी मुनेश खुलेआम घूमता रहा और अब इतनी बड़ी घटना हो गयी, तो इस घटना को भी पूर्व के मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है. जानकारों के अनुसार जिस तरह विस्फोट कर वाहन को उड़ाया गया उससे यह साफ है कि घटना को अंजाम देने की तैयारी पूर्व से चल रही थी. लोगों के अनुसार जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया, वहां एक-दो दिन पूर्व ही किसी ने ब्रेकर बना दिया था, ताकि जब वाहन दूसरी ओर से आयें, तो यहां धीरे हो जाये. इस ब्रेकर का फायदा अपराधियों ने उठाया और साजिश के तहत संभवत: पहले से आटो में प्लांट किये गये बम को रिमोट द्वारा उड़ा दिया गया.

राज्य में राजनीतिक हत्याएं बढ़ी : अन्नपूर्णा

रांची : राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस के कोडरमा जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण यह घटना हुई है.

तीन महीने पहले भी शंकर यादव पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस की तरफ से उन्हें समुचित सुरक्षा नहीं दी गयी. समय पर समुचित सुरक्षा मिली होती, तो यह घटना नहीं घटती. कहा कि झारखंड में लगातार राजनीतिक हत्याएं हो रही है. तीन वर्षों में झारखंड में दो दर्जन से ज्यादा राजनीतिक हत्याएं हो चुकी है, लेकिन अब तक एक की भी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. सरकार का सूचना तंत्र पूरी तरह से फेल है. खासकर विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है. जिस तरह से शंकर यादव की हत्या हुई है, वह काफी दर्दनाक है. झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. राज्य में अपराधियों की सामानांतर सरकार चल रही है.

कांग्रेस नेता की हत्या की झामुमो ने की निंदा, कहा अपराधी बेलगाम

रांची. कोडरमा जिला के कांग्रेस नेता शंकर यादव, उनके अंगरक्षक व चालक की हत्या किये जाने की घटना की झामुमाे महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कड़ी निंदा की है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व भी स्व यादव पर गोलियां चली थी, इसके बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे रहा.

राज्य में आये दिन राजनैतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. झारखंड सरकार का सूचना तंत्र नाकाम हो गया है. असामाजिक तत्व पहले हत्या के लिए गोली का उपयोग करते थे. अब तो बेखौफ होकर बम का इस्तेमाल कर लोगों की हत्या की जा रही है. पार्टी इस दुख के समय में स्व यादव के परिजनों के साथ है.

राज्य में विधि व्यवस्था नाम की चीज नहीं, सरकार विफल : बलमुचू

रांची. सांसद प्रदीप बलमुचू ने कोडरमा जिलाध्यक्ष की हत्या पर कहा है कि राज्य में विधि व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. सरकार केवल अपनी ब्रांडिंग में लगी हुई है. सरकार को आम जनता की जान की कोई चिंता नहीं है. सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.

कांग्रेस भवन में शोकसभा नेताओं ने जताया दु:ख

इधर, मंगलवार की शाम जिलाध्यक्ष शंकर यादव की मौत पर शोकसभा आयोजित की गयी़ कांग्रेस नेताओं ने घटना पर दु:ख जताया़ कांग्रेस नेता राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश ठाकुर, आभा सिन्हा, प्रो विनोद सिंह, आलोक कुमार दुबे, संजय पांडेय, राजेश गुप्ता छोटू, ज्योति सिंह मथारू, राजन वर्मा, राकेश सिन्हा, हाजी मतलूब इमाम, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश साहू, अमिताभ रंजन, कैशर इकबाल, रामानंद केशरी सहित कई नेताओं ने दु:ख जताया है़ं

अपराध बेकाबू और सरकार पंगु : सुबोधकांत सहाय

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों के आगे पंगु हो गयी है़ राज्य में अपराध बेकाबू हो गया है़ मुख्यमंत्री जुमलेबाजी में व्यस्त है़ं करोड़ों रुपये खर्च कर अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और है़ पूर्व में जिलाध्यक्ष स्व यादव पर हमला हुआ था, लेकिन प्रशासन मौन रहा़ इसी का परिणाम है कि शंकर यादव की हत्या हो गयी़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel