रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पंचवर्षीय चुनाव के लिए 127 उम्मीदवार रह गये हैं. 129 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद शनिवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गयी. काउंसिल चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर कुमार गणेश दत्त ने उम्मीदवारों की सूची जारी की.
उन्होंने बताया कि एक उम्मीदवार नवीन कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया, जबकि एक अन्य उम्मीदवार मृत्युंजय कुमार का नामांकन रद्द हो गया. बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए 15 मार्च को मतदान होगा. मतगणना 19 मार्च को शुरू होगी. उधर, अंतिम सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने आैपचारिक रूप से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. हालांकि कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही प्रचार अभियान शुरू कर दिया था.
37 बार एसोसिएशन में बनेगा मतदान केंद्र
काउंसिल चुनाव के रिटर्निंग अॉफिसर श्री दत्त ने पारदर्शी, निष्पक्ष व विवाद रहित चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 37 बार एसोसिएशनों के साथ बैठक की गयी है. बार एसोसिएशन में मतदान केंद्र बनाया जायेगा. प्रत्येक बार एसोसिएशन में कम से कम एक मतदान केंद्र बनाया जायेगा़ जहां 300 से अधिक मतदाता हैं, वहां एक से अधिक मतदान केंद्र बनाया जायेगा. प्रत्येक मतदाता अपना आधार कार्ड या चुनाव आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र में से कोई एक लेकर ही मतदान केंद्र पर जा सकेंगे.
इसके अलावा मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अथवा अन्य कोई भी रिकार्डिंग उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मतदान की प्रक्रिया को तोड़ने, चुनाव की पवित्रता भंग करने या बाधा पहुंचानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वैसे लोगों के खिलाफ अधिवक्ता अधिनियम के तहत मिस्कंडक्ट की प्रक्रिया शुरू करने की अनुशंसा की जायेगी.
सूची जारी
कुल 129 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था
एक ने नाम वापस लिया, दूसरे का नामांकन रद्द
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी