खलारी. विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक ने मंगलवार को प्रखंड के राय पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शांति नगर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित जानकारी ली. साथ ही उन्होंने निरीक्षण के क्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य से बच्चों के पाठ्यक्रम, मिड डे मील की व्यवस्था तथा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा भी की. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्कूल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन की मरम्मत, सुंदरीकरण तथा साफ-सफाई की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके. मोनू रजक ने तत्काल सभी समस्याओं को लेकर विधायक सुरेश कुमार बैठा का ध्यान आकृष्ट कराया, ताकि आवश्यक कार्रवाई कर विद्यालय की स्थिति में सुधार किया जा सके. इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी एवं जावेद अंसारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

