रांची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों बिरसा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर आयी है जो सचमुच चौंकाने वाली है. ”जी हां ” यहां एक दलाल सक्रिय है जो खुद को लालू का निजी सचिव बता रहा है और लालू से जेल में मिलवाने के लिए समर्थकों से दो-दो हजार रुपये मांग रहा है. इस संबंध में बिहार से आये लालू के समर्थकों क्यूम अंसारी, अनिल सिंह, गफ्फार अंसारी, वीरेंद्र राम, गोपाल राय, लालू बाबू यादव, सुनील राय, कारी सोहैब, अर्जुन राय, अनवालून हक, किशुन देव यादव ने जेल आइजी से शिकायत की है.
शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि रंजन ने उन लोगों से कहा कि लालू से मिलना है, तो हर आदमी को दो-दो हजार रुपये देने होंगे. क्योंकि हम लालू के निजी सचिव हैं. पैसे देने के बाद मेरे इशारे पर ही जेल के अधिकारी लालू से मिलवा देंगे. इसको लेकर राबड़ी देवी के आवास पर फोन कर रंजन के संबंध में पता किया गया, तो वहां से कहा गया कि रंजन नाम का कोई व्यक्ति लालू का निजी सचिव नहीं है.
रंजन ने समर्थकों से यह भी दावा किया कि उसने ही अन्नपूर्णा देवी को झारखंड प्रदेश राजद का अध्यक्ष लालू प्रसाद से बोलकर बनवाया है. रंजन ने इन लोगों को 9386929021 और 9431354486 नंबर भी दिया था. समर्थकों ने इस संबंध में जेल आइजी से कार्रवाई की मांग की है. मामले में समर्थकों को कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.