24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : विवि शिक्षकों की पेंशन के लिए “23 करोड़ आवंटित

रांची : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन के लिए 23 करोड़ रुपये आवंटित किया है. राशि आवंटन का पत्र बुधवार को जारी कर दिया गया. विभाग ने रांची विश्वविद्यालय के लिए 17 करोड़ व सिदो-कान्हू विवि के लिए छह करोड़ रुपये आवंटित किया. इसके साथ […]

रांची : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन के लिए 23 करोड़ रुपये आवंटित किया है. राशि आवंटन का पत्र बुधवार को जारी कर दिया गया.
विभाग ने रांची विश्वविद्यालय के लिए 17 करोड़ व सिदो-कान्हू विवि के लिए छह करोड़ रुपये आवंटित किया. इसके साथ ही विश्वविद्यालय शिक्षकों के एक जनवरी 2006 से लागू छठा वेतनमान की यूजीसी बकाया वेतन की राशि भी सभी विश्वविद्यालयों को आवंटित की गयी है.
विभाग की ओर से छठे वेतनमान के बकाया मद में 59,43,58,000 रुपये आवंटित किये गये हैं. इसमें केंद्रांश के रूप में 47,54,83000 व राज्यांश के रूप में 11,88,75,000 रुपये आवंटित किये गये हैं. इसके अलावा कॉलेजों में संविदा पर नियुक्त शिक्षकाें के वेतन के लिए भी राशि आवंटित की गयी है. संविदा पर नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों के लिए 30,79,72,000 रुपये आवंटित किये गये हैं. उल्लेखनीय कि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक बकाया भुगतान को लेकर आंदोलन कर रह रहे थे.
पेंशन व बकाया राशि मिलती, तो इलाज में सुविधा होती
रांची : रांची वीमेंस कॉलेज से जून 2000 में सेवानिवृत्त हुईं डॉ राजेसरी बनर्जी को अब तक बकाया नहीं मिल पाया है. डॉ बनर्जी कहती हैं कि उनका पांचवें वेतनमान का लगभग पांच लाख रुपये बकाया है.
इसके अलावा पीएचडी एलाउंस इंक्रीमेंट भी विवि से नहीं मिला है. डॉ बनर्जी कहती हैं कि मेरे पति तो बीमार हैं ही, मैं भी खुद बीमार हो गयी हूं. किडनी, आंख व पेट में प्रॉब्लम है. इलाज चल रहा है, लेकिन खर्च काफी ज्यादा है. नियमित रूप से पेंशन व बकाया राशि मिल जाती, तो काफी सुविधा हो जाती. विवि में कई बार इसके लिए प्रयास किया, लेकिन हर बार राशि नहीं रहने की वजह बता कर लौटा दिया जाता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें