Advertisement
झारखंड : गाड़ी से नेम प्लेट हटवाया, तो बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने डीटीओ को पीटा
लातेहार : गाड़ी से नेम प्लेट हटवाया तो भाजपा नेता सह जिला 20 सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव ने डीटीओ की पिटाई कर दी. अपने बचाव में डीटीओ फिलबियूस बारला भी उपाध्यक्ष से भिड़ गये. यह घटना मंगलवार को समाहरणालय परिसर में घटी. डीटीओ श्री बारला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा […]
लातेहार : गाड़ी से नेम प्लेट हटवाया तो भाजपा नेता सह जिला 20 सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव ने डीटीओ की पिटाई कर दी. अपने बचाव में डीटीओ फिलबियूस बारला भी उपाध्यक्ष से भिड़ गये. यह घटना मंगलवार को समाहरणालय परिसर में घटी. डीटीओ श्री बारला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. डीटीओ श्री बारला अपने कर्मियों से समाहरणालय परिसर में लगी उपाध्यक्ष श्री यादव की स्कार्पियो गाड़ी से नेम प्लेट हटवा रहे थे़ …
इसी बीच किसी कार्यकर्ता ने इसकी सूचना मोबाइल फोन पर श्री यादव को दे दी. सूचना मिलते ही राजधनी यादव लपके हुए आये और गाड़ी के पास खड़े डीटीओ पर हमला कर दिया. डीटीओ जब तक कुछ समझ पाते उपाध्यक्ष ने कई थप्पड़ जड़ दिये. डीटीओ भी अपने बचाव में उनसे उलझ पड़े. इसी बीच राजधनी यादव ने डीटीओ से पूछा कि बिना नोटिस दिये गाड़ी से नेम प्लेट क्यों उतारा़ इस पर डीटीओ ने कहा कि अखबार में छपवा दिये थे, आपने नहीं पढ़ा़ इस पर श्री यादव कहने लगे कि अखबार से दुनिया चलती है़
20 सूत्री उपाध्यक्ष भेजे गये जेल : डीटीओ एफ बारला ने सदर थाना में उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें श्री यादव के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है़ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राजधनी यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल जज ऋषिकेश कुमार की अदालत में प्रस्तुत किया गया़ अदालत ने राजधनी यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया़ इससे पहले राजधनी यादव का सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया़
पूर्व में भी डीटीओ से उलझे थे भाजपाई
इससे पहले भी तत्कालीन एसडीओ वरुण रंजन के कार्यकाल में डीटीओ श्री बारला तथा भाजपा नेता राजधनी प्रसाद यादव और पूर्व जिला अध्यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव के बीच नोक- झोंक हुई थी़ डीटीओ ने भाजपा नेताओं से सड़क के किनारे से वाहन हटाने को कहा था. इस पर भाजपा नेता डीटीओ से उलझ गये थे़
डीडीसी मामले की जांच करेंगे : डीसी
उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि इस घटना की जांच डीडीसी तथा एसडीओ करेंगे. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement