रांची : फर्जी केस के सहारे जेल जाने वाले लालू के सेवक राजद नेता मदन यादव व रसोइया लक्ष्मण कुमार बुधवार को रिहा हो गये. रिहा होने के बाद पुलिस के डर से उक्त दोनों के अलावा फर्जी केस कराने वाले सुमित यादव भी अंडरग्राउंड हो गये़ पुलिस ने सुमित यादव पर झूठा केस कराने का आरोप लगाया है़ पुलिस के पास इसका आधार भी है़ दर्ज प्राथमिकी में जो समय व घटनास्थल बताया गया है, उस दौरान सुमित का मोबाइल लोकेशन दूसरे स्थान पर था़ मदन यादव का घर हिनू के साकेत नगर व गंगा खटाल में है, लेकिन जेल से छूटने के बाद वे घर नहीं आये है़ं ज्ञात हो कि मीडिया में ऐसी चर्चा थी कि मदन व लक्ष्मण इस मामले में कोर्ट में सरेंडर कर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा गये थे, ताकि वहां लालू प्रसाद की सेवा कर सकें.
आपसी लड़ाई को राजनीतिक रंग देने का हो रहा प्रयास : सोना देवी
लोअर बाजार थाना में मदन यादव व लक्ष्मण कुमार पर केस कराने वाला सुमित यादव भी अंडरग्राउंड हो गया है़ सुमित की मां सोना देवी ने कहा कि सुमित ने मदन यादव की गाड़ी चलायी थी़ उसका पैसा मदन के पास बकाया था़ बकाया मांगने पर उसने मारपीट की थी़ यह आपसी लड़ाई का मामला है, उसे राजनीतिक रूप दिया जा रहा है़ अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए मैं जज के सामने खड़ी होकर सारी सच्चाई बताने को तैयार हू़ं मैं पढ़ी-लिखी हूं. सच बात कहीं भी बोलने से पीछे नहीं हटूंगी़ उन्होंने बताया कि मेरे पति लक्ष्मण यादव सेवानिवृत्त फौजी है़ं वर्तमान में उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पुत्र की कमाई से ही घर चलता है़ एक्सीडेंट में सुमित की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी थी़ उसे बनाने के लिए सुमित को पैसे की जरूरत थी़ सुमित ने मदन यादव से पैसा मांगा था़ उसके बाद उसके साथ मारपीट की गयी़ इसके बाद सुमित ने केस कराया था.
पति के जेल से छूटने की सूचना मीडिया से मिली
मदन यादव हिनू के साकेत नगर में रहते है. उनकी पत्नी नीलम देवी ने बताया कि जेल से छूटने की जानकारी मुझे मेरे पति ने नहीं दी है. गुरुवार की सुबह मीडिया के माध्यम से उनके जेल से छूटने की जानकारी मिली़ नीलम देवी ने बताया कि मारपीट के मामले में वह जेल गये थे़ सुमित हमारा गोतिया है और हमारी उससे लड़ाई चलती है़ पैसा के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था़ उसके बाद मारपीट हुई थी़ लालू की सेवा करने के लिए जेल जाने की जानकारी हमें नहीं है़ गुरुवार सुबह से ही मीडिया वाले मेरे घर आने लगे, लेकिन जब मुझे मेरे पति के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है तो मैं किसी को उनके बारे में क्या जानकारी दे सकती हूं.

