रांची : चारा घोटाला के आरसी 64 ए/96 मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय मिले. उन्होंने एक सप्ताह में लालू प्रसाद से तीन लोगों के मिलने के संबंध में कहा कि यह जेल मैनुअल नहीं, रघुवर मैनुअल है़ देश में कहीं भी ऐसा मैनुअल लागू नहीं है. यह राज्य सरकार की मंशा को दर्शाता है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित साह के जमूरे हो गये हैं रघुवर दास.
रघुवर दास अपनी आकाओं को खुश करने के लिए लालू प्रसाद को यातना दे रहे है़ं उन्होंने कहा कि यह लूट, खसोट की सरकार है़ सरकार हर काम में 50 प्रतिशत कमीशन ले रही है़ एक ही सड़क को पांच बार बनाया जा रहा है़ एक गैंग बना यह सरकार जनता को लूट रही है़ इसमें अफसर भी शामिल है़ं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त रघुवर दास भी इस जेल में अपना स्थान सुरक्षित करवा लें, क्योंकि सरकार से हटते ही उन्हें भी इसी जेल में आना है.