17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्दी का सितम : झारखंड में ओस जम कर हो रही बर्फ, 48 घंटे तक कोल्ड-डे की चपेट में रहेगा बिहार

रांची/पटना : झारखंड में ठंड अपने चरम पर है. बीएयू स्थित मौसम विभाग ने कांके का न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. शनिवार सुबह पारा गिरने की वजह से कांके के खेतों और मैदानों में गिरी ओस भी जमने लगी है. कई इलाकों में तो सुबह 7:30 बजे तक ओस की बूंदे जमी […]

रांची/पटना : झारखंड में ठंड अपने चरम पर है. बीएयू स्थित मौसम विभाग ने कांके का न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. शनिवार सुबह पारा गिरने की वजह से कांके के खेतों और मैदानों में गिरी ओस भी जमने लगी है. कई इलाकों में तो सुबह 7:30 बजे तक ओस की बूंदे जमी हुई थीं. इधर, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उधर, मैक्लुस्कीगंज के तापमान में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार की रात जहां पारा एक डिग्री सेल्सियस था, वहीं शनिवार को 0.5 डिग्री पर पहुंच गया. मैक्लुस्कीगंज में पड़ रहे ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

विभाग ने दी है चेतावनी
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि तीन-चार दिनों तक इसी तरह का तापमान रह सकता है. विभाग के अनुसार आठ जनवरी तक राज्य के कई इलाकों में शीतलहरी चल सकती है. इससे जनजीवन को नुकसान हो सकता है. इससे बचकर रहने की जरूरत है. विभाग ने कहा कि आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. हवा की गति सामान्य से तेज होगी. इस कारण ठंड का एहसास ज्यादा होगा.

सुबह से लेकर शाम तक तेज हवाएं चल रही हैं. अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही रहे तापमान. रविवार सुबह राजधानी रांची का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यहां हवा 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चर रही है.

इधर जम्मू व उत्तराखंड में होने वाली बर्फबारी के कारण शनिवार को बिहार के अधिकांश जिलों में कोल्ड-डे का प्रकोप रहा. शनिवार की सुबह में नॉर्थ बिहार सहित पटना में कोहरा रहा. 10 बजे के बाद जब धूप आयी, लेकिन धूप निकलने के बाद भी शीतलहर के कारण कनकनी से राहत नहीं मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे तक कोल्ड डे रहने की संभावना है. रविवार की सुबह में कोहरा व दिनभर कनकनी रहेगी. शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 15.8 जबकि न्यूनतम 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं भागलपुर में अधिकतम तापमान 14.5 तो न्यूनतम 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा.

9 डिग्री के नीचे ही रहेगा न्यूनतम पारा : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार का न्यूनतम व अधिकतम पारा 10 जनवरी तक गिरा रहेगा. पटना का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम पारा 9 डिग्री के नीचे रहेगा. 7 से 9 जनवरी तक पटना कोल्ड-डे की चपेट में रहेगा. रविवार सुबह राजधानी पटना का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें