अमृत योजना. कंसल्टेंट एनजेएस ने रांची नगर निगम के पार्षदों को दी जानकारी
Advertisement
14 जगहों पर बनने हैं जलमीनार, चार को मिली एनओसी
अमृत योजना. कंसल्टेंट एनजेएस ने रांची नगर निगम के पार्षदों को दी जानकारी रांची : अमृत योजना के तहत राजधानी रांची में दो फेज में वाटर सप्लाई पाइप लाइन बिछायी जायेगी. फेज वन में 344 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जायेगी. इसके लिए शहर के 14 स्थलों पर जलमीनार का निर्माण किया जायेगा. जलमीनार निर्माण के […]
रांची : अमृत योजना के तहत राजधानी रांची में दो फेज में वाटर सप्लाई पाइप लाइन बिछायी जायेगी. फेज वन में 344 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जायेगी. इसके लिए शहर के 14 स्थलों पर जलमीनार का निर्माण किया जायेगा. जलमीनार निर्माण के लिए चार स्थानों के जमीन का एनओसी मिल गया है, लेकिन 10 स्थानों पर जमीन का मामला फंसा हुआ है. उक्त जानकारी शनिवार को कंसल्टेंट एनजेएस के अधिकारियों ने निगम में आयोजित बैठक में पार्षदों को दी.
एनजेएस के अधिकारियों ने बताया कि जलमीनार तक पानी पहुंचाने के लिए रुक्का डैम से नया राइजिंग पाइप लाइन बिछायी जायेगी, जो रिंग रोड होते हुए झिरी से तुपुदाना तक जायेगी. उन्होंने कहा कि जब तक जमीन नहीं मिलेगी, वाटर टावर बनाने का काम नहीं हो सकता. इस पर निगम के अधिकारियों ने कहा कि जिन जगहों पर जमीन को एनओसी मिल गयी है, वहां निर्माण कार्य शुरू करवाया जाये. इस पर कंसल्टेंट ने कहा कि एक माह के अंदर टेंडर निकाल दिया जायेगा. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि, उप नगर आयुक्त संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
फेज दो के एनओसी
से फंस गया हैै मामला
अमृत योजना के तहत शहर में दो फेज में सप्लाई पाइप लाइन बिछायी जायेगी. फेज वन में एमजी रोड के दायें तरफ का क्षेत्र आयेगा. दूसरे फेज को दो जोन में बांटा गया है. इसमें कुल 23 रिजर्वायर बनाया जायेगा, जिसमें 14 के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. लेकिन, एक काे भी एनओसी नहीं मिला है. वहीं आठ स्थानों पर जमीन नहीं मिलने की वजह से मामला फंसा है. इस पर पार्षदों ने वैकल्पिक जमीन का प्रस्ताव कंसल्टेंट को दिया है.
पार्षदों ने कंसल्टेंट को कहा कि मिसिंग लिंक के तहत बिछायी गयी पाइप लाइन में आज तक पानी नहीं आया. तुपुदाना, सतरंजी क्षेत्र में अभी तक पानी नहीं पहुंचा. ऐसे में पाइप लाइन बिछाने और टंकी बनाने से क्या होगा. पार्षदों ने कहा कि अगर हर घर तक पानी पहुंचाना चाहते हैं, तो पहले डैमों में पानी के स्टोरेज करने की क्षमता बढ़ानी होगी.
अम्रुत योजना
योजना के तहत राजधानी रांची में दो फेज में बिछायी जायेगी जलापूर्ति की पाइप लाइन
जलमीनार तक पानी पहुंचाने के लिए रुक्का डैम से नयी राइजिंग पाइप लाइन बिछायी जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement