21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Fodder_scam : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की 2400 पेज की फाइल पर हस्ताक्षर करने में लग गये चार पेन

रांची : चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों की सजा सुना दी गयी है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इससे पहले सीबीआई के विशेष न्यायाधीश न्यायमूर्ति शिवपाल सिंह मामले की 2400 पेज की फाइल पर दस्तखत करने में चार पेन की स्याही खत्म कर चुके हैं. लालू […]

रांची : चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों की सजा सुना दी गयी है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इससे पहले सीबीआई के विशेष न्यायाधीश न्यायमूर्ति शिवपाल सिंह मामले की 2400 पेज की फाइल पर दस्तखत करने में चार पेन की स्याही खत्म कर चुके हैं. लालू प्रदसाद यादव समेत मामले के सभी दोषियों के खिलाफ सजा पर सुनवाई पूरी होने के बाद शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सजा का ऐलान किया गया. रांची की सीबीआई अदालत शाम करीब चार बजे सजा का ऐलान किया.

इसे भी पढ़ेंः चारा घोटाला : लालू को मिली साढ़े तीन साल की सजा, 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा

मामले में जेल में बंद लालू समेत सभी 16 दोषी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई में शामिल हुए. इस दौरान छह दोषियों की सजा पर सुनवाई भी हुई, जिसके बाद न्यायाधीश ने सभी दोषियों को फैसले के लिए शाम चार बजे तक इंतजार करने का आदेश दिया. दरअसल, रांची की सीबीआई विशेष अदालत में शुक्रवार को छह दोषियों की सजा पर सुनवाई होनी थी. लालू समेत बाकी 10 दोषियों की सजा पर गुरुवार और शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो चुकी है.

देवघर कोषागार आरसी 64ए/96 से 89 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाले जाने के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित 16 आरोपी दोषी करार दे दिये गये थे. कोर्ट ने उन्हें 23 दिसंबर को दोषी पाया था. इसके बाद लालू रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद है. तीन जनवरी से मामले के दोषियों की सजा पर सुनवाई चल रही है. शुक्रवार को लालू के वकील ने तबीयत का हवाला देते हुए जज से कम से कम सजा की गुहार लगायी थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को दोषी ठहराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें