ePaper

..जब लालू ने कहा, ठंडे दिमाग से सोचें सब अच्छा होगा हुजूर, जज ने कहा, हम किसी की नहीं सुनते आपके लोग दूर-दूर से कर रहे फोन

5 Jan, 2018 6:46 am
विज्ञापन
..जब लालू ने कहा, ठंडे दिमाग से सोचें सब अच्छा होगा हुजूर, जज ने कहा, हम किसी की नहीं सुनते आपके लोग दूर-दूर से कर रहे फोन

देवघर कोषागार से 89 लाख रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में दोषी करार लालू प्रसाद पेश हुए सीबीआई कोर्ट में रांची : चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख के फर्जीवाड़ा मामले में दोषी करार लालू प्रसाद गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान लालू के अधिवक्ता चितरंजन प्रसाद ने न्यायाधीश […]

विज्ञापन
देवघर कोषागार से 89 लाख रुपये
के फर्जीवाड़े के मामले में दोषी करार लालू प्रसाद पेश हुए सीबीआई कोर्ट में
रांची : चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख के फर्जीवाड़ा मामले में दोषी करार लालू प्रसाद गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान लालू के अधिवक्ता चितरंजन प्रसाद ने न्यायाधीश की ओर मुखातिब हो आग्रह किया कि हमको पांच मिनट का टाइम दिया जाये. फिर मौखिक तौर पर कहने लगे कि इस केस में लालू को सजा नहीं होनी चाहिए.
इसी क्रम में बिहार के पूर्व डीजीपी और तत्कालीन निगरानी ब्यूरो आईजी डीपी ओझा और देवघर के तत्कालीन डीसी सुखदेव सिंह का भी नाम आया. इस पर न्यायाधीश ने दृष्टांत दिया कि हमारे प्यून या पेशकार से कोई संचिका गुम हो जायेगी तो इसके लिए दोषी मैं होऊंगा. उस वक्त लालू मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री थे. मामले में एक्सटेंशन की भी बात है. इसमें लालू 120बी में भी आ रहे हैं. इस पर लालू न्यायाधीश की ओर मुखातिब हो बोले, हुजूर हम इसमें कहीं हैं ही नहीं. मामले के समय कई मुख्यमंत्री आये गये. एक्सटेंशन की बात सुप्रीम कोर्ट गया था.
वहां चार माह लटका रहा. इस पर न्यायाधीश बोले कि मैं सबकुछ पढ़ चुका हूं. आप लोग अपना पक्ष समय पर रखियेगा. आज आप मौखिक बोले और हम सुने. इस पर लालू ने कहा कि ठंडा दिमाग से सोचने पर सब अच्छा हो जाता है हुजूर. इस पर न्यायाधीश ने कहा कि हम किसी की नहीं सुनते, आपके शुभचिंतकों का दूर-दूर से फोन आ रहा है.
लालू : आप जो जजमेंट कीजियेगा मान्य होगा हुजूर जज : कोई परेशानी है तो बताएं
विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने कहा कि अल्फाबेट में ए बी सी डी इ एफ जी एच तक जो दोषी हैं उन पर ही सुनवाई होगी. इस बीच लालू हाथ जोड़कर बोले कि हुजूर, आप जो जजमेंट कीजियेगा मान्य होगा. न्यायाधीश ने इस पर लालू को अपने डेस्क के करीब बुलाया. पूछा कोई परेशानी है.
लालू बोले, हुजूर… हमको एक हफ्ते में तीन ही लोगों से मिलने दिया जा रहा. ठंड भी लगती है. हम परेशान हैं. इस पर न्यायाधीश ने हंसते हुए कहा कि इसलिए तो आपको कोर्ट में बुला लेते हैं कि लोगों से आप मिलते रहिए. फिर लालू बोले कि हुजूर आईएएस फूलचंद सिंह, बेक जुलियस और महेश प्रसाद को जेल में परेशानी हो रही है. दो जज भी जेल में हैं. इसमें एक मुसलमान हैं. एक किन्नर भी है.
का बताएं हुजूर, किन्नर सिंदूर लगाये हुए थी. वह महिला के वार्ड में घुस रही थी. उसको रोककर सिपाही ने उसके पति का नाम पूछा, तब किन्नर उससे बोली कि तुम्हीं मुझसे शादी कर लो. त अइसन जेल में स्थिति है हुजूर. इस पर न्यायाधीश हंस पड़े.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar