10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव पर अब कल आएगा फैसला

रांची:चारा घोटाले में दोषी करार दिये गये राजद प्रमुख तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अब कल सजा सुनायी जाएगी. जानकारी के अनुसार वकील विन्धेश्वरी प्रसाद के निधन के कारण आज सुनवाई स्थगित कर दी गयी है. पूरे देश की निगाहें आज लालू प्रसाद यादव पर थीं. लालू यादव सुबह दस बजकर […]

रांची:चारा घोटाले में दोषी करार दिये गये राजद प्रमुख तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अब कल सजा सुनायी जाएगी. जानकारी के अनुसार वकील विन्धेश्वरी प्रसाद के निधन के कारण आज सुनवाई स्थगित कर दी गयी है. पूरे देश की निगाहें आज लालू प्रसाद यादव पर थीं. लालू यादव सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट पर होटवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रांची की सीबीआइ की विशेष अदालत में पहुंचे थे. लालू यादव के साथ राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह सहित कई नेता कोर्ट परिसर में मौजूद थे.

लालू के परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा था रांची
लालू को आज सजा सुनायी जानी थी और उनके परिवार का कोई भी सदस्य रांची नहीं पहुंचा था. इस संबंध में जब लालू के भतीजे से नगेंद्र राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरा बिहार ही हमारा परिवार है. लालू के परिवार के सदस्यों को सभी को देखना है. इसलिए वे रांची नहीं आ पाये हैं.

लालू की सूमो
जेल के बाहर लालू प्रसाद यादव को सूमो लाया गया ताकि समर्थकों को चकमा दिया जा सके, लेकिन शायद इसकी भनक समर्थकों को लग गयी थी. समर्थकों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया और नारेबाजी की.

तेजप्रताप ने की पूजा
लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव सुबह-सुबह पटना के हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं जो होगा देखा जाएगा. मुझे भगवान पर भरोसा है वो मेरे पिता के हक में ही फैसला देंगे. आगे तेजप्रताप यादव ने कहा कि अब जो फैसला होगा अच्छा ही होगा, ईश्वर से मैं यही कामना करता हूं.

क्या बोले रघुवंश प्रसाद सिंह
राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर हाइकोर्ट जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. यह सब षड्यंत्र करके लालू यादव को फंसाया गया है. लालू को कमजोर करने के लिए ये चीजें की जा रही है.राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद को फंसाया गया है. भाजपा सरकार उन्हें फंसा रही है. भाजपा के खिलाफ हम एकजुट हो जायेंगे.

अवमानना का नोटिस
आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ,मनोज झा, रघुवंश प्रसाद और तेजस्वी यादव सहित राजद के चार नेताओं के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ बोला था. कोर्ट ने पूछा है कि क्यों ने आप लोगों पर कार्रवाई की जाए ? इधर , रघुवंश प्रसाद ने कोर्ट की अवमानना करने के मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें