24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच सड़क पर कार खड़ी करने से मना किया, तो की मारपीट

रांची : बरियातू के हाउसिंग कॉलाेनी निवासी कुलदीप राज के साथ रानीबगान रोड में गुरुवार की शाम 6़15 बजे नशे में धुत्त कुछ युवकों ने मारपीट की़ इतना ही नहीं युवकों ने कुलदीप की 45 हजार की सोने की चेन व कान की बाली भी छीन ली़ बताया जाता है कि कुलदीप ने रानी बगान […]

रांची : बरियातू के हाउसिंग कॉलाेनी निवासी कुलदीप राज के साथ रानीबगान रोड में गुरुवार की शाम 6़15 बजे नशे में धुत्त कुछ युवकों ने मारपीट की़ इतना ही नहीं युवकों ने कुलदीप की 45 हजार की सोने की चेन व कान की बाली भी छीन ली़
बताया जाता है कि कुलदीप ने रानी बगान के पास युवकों को बीच रोड में कार लगा कर गाना बजाने का विरोध करने के साथ बीच रोड से कार हटाने को कहा था़ उसी बात पर उन लोगाें ने कुलदीप को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं रानी बागान निवासी व कुलदीप के दोस्त राकेश कुमार के घर पर पथराव भी किया़ इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ बरियातू पुलिस ने घायल कुलदीप को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा़
क्या है मामला
प्राइवेट काम करने वाले कुलदीप राज के अनुसार वह रानी बागान में रहने वाले अपने मित्र राकेश कुमार के घर जा रहे थे़ उस वक्त कार बीच रोड में खड़ी थी. उन्होंने कार हटाने और गाना बजाने से मना किया था.
इसके बाद वह किसी तरह रानी बगान रोड से होकर राकेश के घर पहुंचे और बाइक लगा दी़ तब तक कार से सभी युवक राकेश के घर पहुंचे और बाइक को रोड से हटाने की बात कहने लगे़ जब कुलदीप ने कहा कि बहुत जगह है, बाइक क्यों हटाएं. उसी बात पर वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और लूटपाट की़
जब राकेश व मुहल्ले के लोग बीच-बचाव करने आये, तो उनके साथ भी युवकों ने गाली-गलौज की और फरार हो गये़ इसके बाद बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर व विधायक प्रतिनिधि प्रकाश कुमार सिन्हा ,बॉबी सहित कई लोग बरियातू थाना पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें