पिस्कानगड़ी : तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव 2018 को लेकर ग्रामीणों की बैठक समाजसेवी तपेश्वर केसरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल स्थित पांडेश्वर धाम में 12 से 14 जनवरी तक स्वर्णरेखा महोत्सव के दौरान 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर युवा दिवस मनाने, 13 को कृषि प्रदर्शनी व स्थानीय स्कूलों के बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया.
बैठक में आयोजन को लेकर समिति गठित की गयी. जिसमें तपेश्वर केसरी अध्यक्ष, चूड़ामणि महतो महामंत्री, केशव कुमार भगत, बजरंग महतो, डॉ हाजी शाकिर अहमद, आशीष शीतल, दौलत राम केसरी, सुरेश साहू, शहीद अहमद उपाध्यक्ष, कमलेश केसरी, निशांत कुमार, चंद्रशेखर शर्मा, अब्दुल गफ्फार, मनोज भगत मंत्री व प्रदीप कुमार महतो कोषाध्यक्ष चुने गये. कार्यकारिणी में 51 सदस्यों को रखा गया है.
