रांची : झारखंड में इन दिनों अलग-अलग जिलों में लाईट, कैमरा और ऐक्शन के लोग दीवाने हो रहे हैं. बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार प्रदेश की वादियों में घूम रहे हैं. उन्हें कैमरे में कैद कर रहे हैं. बॉलीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को झारखंड की वादियां लुभा रही हैं, तो ये कलाकार झारखंड के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के पहले ब्लड स्टेम सेल डोनर बने खुशवंत सिंह , 9 साल के बच्चे को कैंसर से मिलेगी निजात
फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे अर्जुन रामपाल काझारखंड में गर्मजोशी से स्वागत हुआ है. वे ‘नास्तिक’ फिल्म की 95 फीसदी शूटिंग झारखंड में कररहे हैं. इस फिल्म की पटकथा के बारे में बताया गया है अर्जुन रामपाल एक वैज्ञानिक की भूमिका में हैं, जो हर चीज को तथ्यात्मक कसौटी पर कसते हैं.
#Medninagar पलामू_बदल_रहा_है @mypalamu जिले में बम धमाका हुआ नगण्य, आरंभ हुआ लाइट, कैमरा व एक्शन, जिले के हुसैनाबाद में फिल्म #Nastik को लेकर मेला का सीन हुआ हुआ शूट, ग्रामीण इलाकों में हर्ष @PMOIndia@narendramodi @dasraghubar #NewJharkhand #MyJharkhand pic.twitter.com/vUiQb1Jwkx
— P3News Jharkhand (@P3newsJharkhand) December 15, 2017
इसे भी पढ़ें : अब स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबों की हुई बिक्री, तो सीबीएसई करेगा कार्रवाई
अर्जुन रामपाल फिल्म के बारे में बताते हैं कि फिल्म का नायक धर्म, अध्यात्म या आस्था वगैरह में वह भरोसा नहीं करता. कह सकते हैं कि वह नास्तिक है. लेकिन, कुछ हादसों के बाद जब वह अपने शहर लौटता है, तो उसकी सोच में बड़ा परिवर्तन आ जाता है. इसके बाद क्या फिल्म का नायक ईश्वर के अस्तित्व को स्वीकार कर लेता है? नायक आस्तिक बन जाता है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए लोगों को इस फिल्म को देखना होगा.