इस दौरान अपने दोस्तों से अभिषेक ने कहा कि उसे तैरना आता है और फाटक के पास से डैम में कूद गया. इसके बाद वह डूबने लगा़ उसे बचाने के लिए पहले शशि फिर दिलशाद डैम में कूदे, लेकिन दोनों अभिषेक को बचाने में असफल रहे़ एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत की, लेकिन वह भी अभिषेक को ढूंढ नहीं सकी. मंगलवार की सुबह फिर से एनडीआरएफ की टीम डैम में सर्च अभियान चलायेगी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर अभिषेक के मामा ओमप्रकाश व मां भी डैम पहुंचे. मां का रो-रो कर बुरा हाल था. मां कह रही थी कि अगर जीने का सहारा ही नहीं रहेगा, तो हम जी कर क्या करेंगे़
Advertisement
धुर्वा डैम में डूबा इंजीनियरिंग का छात्र
रांची : इंजीनियरिंग का छात्र अभिषेक पुष्प (19 वर्ष) सोमवार को धुर्वा डैम में नहाने के दौरान डूब गया़ उसके दो दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे़ इस दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना नगड़ी पुलिस को दी़ मौके पर पुलिस पहुंची और […]
रांची : इंजीनियरिंग का छात्र अभिषेक पुष्प (19 वर्ष) सोमवार को धुर्वा डैम में नहाने के दौरान डूब गया़ उसके दो दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे़ इस दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना नगड़ी पुलिस को दी़ मौके पर पुलिस पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी. टीम ने शाम सात बजे तक डैम में सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभिषेक को ढूंढ़ नहीं सकी. अभिषेक ओरमांझी स्थित आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहा था.
अभिषेक पुष्प नामकुम के लोआडीह के गाड़ीगांव आनंद विहार निवासी राजेश पुष्प का इकलौता पुत्र है. राजेश पुष्प इलेक्ट्रो स्टील बोकारो में मैनेजर है़ं सोमवार को दिन के दो बजे हॉस्टल में रहने वाला अभिषेक पुष्प अपने पांच मित्रों राजू , दिलेश्वर ,शशि, दिलशाद व नीतीश के साथ तीन बाइक से धुर्वा डैम पिकनिक मनाने पहुंचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement