रांची : कांग्रेस के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि रघुवर सरकार की गैर झारखंडी नियोजन नीति में बदलाव की मांग को लेकर कांग्रेस तीन जनवरी से 11 जिलों में यात्रा निकालेगी. गढ़वा में नगरऊंटारी के वंशीधर मंदिर से यात्रा शुरू होकर पलामू, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धानबाद, गिरिडीह, कोडरमा व गोड्डा होते हुए देवघर में समाप्त होगी. इन जिलों में लोगों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुट किया जायेगा.
श्री त्रिपाठी ने कहा : 11 जिलों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए दरवाजे बाहरी व्यक्तियों के लिए खोल दिये गये हैं. कांग्रेस पार्टी पांचवीं अनुसूची के तहत 13 जिलों की तरह तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों पर केवल झारखंड के स्थानीय लोगों को ही बहाल करने का समर्थन करती है. शेष 11 जिलों में भी वही व्यवस्था लागू होनी चाहिए. नियोजन नीति में बदलाव की मांग को लेकर निकाली जा रही यात्रा का उद्देश्य नीति बदलो या सरकार बदलो है.
अगर नियोजन नीति में परिवर्तन नहीं होता है, तो कांग्रेस पार्टी झारखंड से रघुवर सरकार को परिवर्तित कर देगी. श्री त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकार नशे में चूर है. सरकार के मुखिया महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़ कर अनर्गल बयान दे रहे हैं. पिछले दिनों गढ़वा में मुख्यमंत्री के बयान ने पूरे ब्राह्मण समुदाय को अपमानित किया. पलामू प्रमंडल के लोग इसकी वजह से आहत हैं. झारखंड में जातिवाद, धर्मवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद जैसे विषय नहीं हैं. मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये अपमानजनक बयान को लेकर भाजपा को उनको वैसे ही दंडित करना चाहिए, जैसे मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस पार्टी ने किया.