13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुंबन प्रतियोगिता आयोजित करने के मामले में एसडीओ ने शुरू की जांच, ग्राम प्रधान व आयोजक नहीं आये सामने

पाकुड़/रांची : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया मैदान में विधायक साइमन मरांडी व प्रो स्टीफन मरांडी की मौजूदगी में विवाहित जोड़े के बीच आयोजित चुंबन प्रतियोगिता का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को डीसी के निर्देश पर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव व डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच […]

पाकुड़/रांची : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया मैदान में विधायक साइमन मरांडी व प्रो स्टीफन मरांडी की मौजूदगी में विवाहित जोड़े के बीच आयोजित चुंबन प्रतियोगिता का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को डीसी के निर्देश पर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव व डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. दोनों पदाधिकारियों ने मैदान पहुंच कर वहां के प्रधान व कार्यक्रम के आयोजक से मिलने का प्रयास किया, परंतु किसी के सामने नहीं आने के कारण पदाधिकारियों को कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है.

दोनों पदाधिकारी डुमरिया मैदान में लगभग एक घंटा तक रुके. अधिकारियों ने सिदो-कान्हू मेला में हुई प्रतियोगिता खास कर चुंबन प्रतियोगिता के मामले की जानकारी लेने के लिए ग्राम प्रधान व कार्यक्रम के आयोजक को बुलाया. डीएसपी ने बताया कि लगभग एक घंटा तक रुकने के बाद भी किसी के सामने नहीं आने के कारण मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है. मामले की जांच की जा रही है. मौके पर लिट्टीपाड़ा के बीडीओ सत्यवीर रजक, हिरणपुर के बीडीओ गिरिजा शंकर महतो आदि थे.
कार्रवाई की जाये: प्रदीप
रांची. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह संताल परगना के प्रभारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी ने चुंबन प्रतियोगिता आयोजित कर आदिवासी संस्कृति का अपमान किया है. प्रशासन को इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस समाज में हाथ धोने और पल्लव से जल छिड़क कर स्वागत की परंपरा हो, उसमें चुंबन प्रतियोगिता करा कर नारी समाज को अपमानित किया गया है. यह सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से निंदनीय है. इसे कोई भी समाज स्वीकृति प्रदान नहीं करता है.
आदिवासी समाज को बदनाम करने की है कोशिश : समिति
रांची. केंद्रीय सरना समिति ने लिट्टीपाड़ा के डुमरिया में झामुमो विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व साइमन मरांडी द्वारा आदिवासियों के लिए चुंबन प्रतियोगिता आयोजित करने पर आपत्ति जतायी है़ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुुंडा ने कहा कि यह आदिवासी संस्कृति व परंपराओं को घृणित करने और आदिवासी समाज को बदनाम करने का प्रयास है़ जल, जंगल व जमीन की बात करने वाले झामुमो विधायक आदिवासी धर्म-संस्कृति व परंपराओं का खुलेआम मजाक उड़ा रहे हैं और विदेशी परंपराओं को बढ़ावा दे रहे है़ं आदिवासी समाज में ऐसी परंपरा नहीं है़ बबलू मुंडा ने कहा कि यदि एेसे कार्यक्रमों से प्रेम बढ़ता है, तो झामुमो के सभी विधायक व मंत्रियों को भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए़ केंद्रीय सरना समिति ऐसी विदेशी संस्कृति का विरोध करती है और एेसी परंपराओं को झारखंड में चलने नहीं देगी़ आदिवासी धर्म-संस्कृति व परंपराआें को बचाने के लिए केंद्रीय सरना समिति 25 दिसंबर को विदेशी धर्म-संस्कृति का बहिष्कार करेगी़ 24 दिसंबर को रांची विवि से अलबर्ट एक्का चौक तक काले झंडे के साथ प्रदर्शन किया जायेगा.
पश्चिमी सभ्यता लाना चाहते हैं ईसाई नेता : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि कुछ ईसाई नेता झारखंड में पश्चिमी सभ्यता व परंपराओं को लाना चाहते है़ं हजारों लोगों के बीच चुंबन प्रतियोगिता करा कर पूरे आदिवासी समाज को बदनाम किया गया है़ ऐसे लोगों को सबक सिखाया जायेगा़ वे सरहुल पूजा मैदान, धुर्वा में अायोजित समिति की बैठक में बोल रहे थे़ यह बैठक आदिवासी धार्मिक व सामाजिक विषयों को लेकर थी़
संताल की संस्कृति नष्ट करना चाहती है ईसाई मिशनरी : हेमलाल
रांची. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया मैदान में नौ दिसंबर को झामुमो की ओर से आयोजित की गयी चुंबन प्रतियोगिता की निंदा की. उन्होंने कहा कि झामुमो विधायक साइमन मरांडी व स्टीफन मरांडी इस प्रतियोगिता के आयोजक थे. झामुमो के ईसाई विधायकों व चर्च मिशनरियों द्वारा साजिश के तहत संताल परगना को यूरोप व येरूशलम बनाने का काम किया जा रहा है. संताल परगना की संस्कृति को मूल रूप से नष्ट किया जा रहा है. श्री मुर्मू सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संताल परगना की संस्कृति में लड़का-लड़की के हाथ मिलाने को गलत माना जाता है. यहां पर डोबो जोहार की संस्कृति है. इसमें लोग अपने से बड़ों को मुट्ठी बंद कर डोबा जोहार कर सम्मान देते हैं. ऐसे में चुंबन प्रतियोगिता आयोजित कर समाज को शर्मसार करने का काम किया गया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से संस्कृति नष्ट करने वाले विधायकों को निलंबित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत ईसाई व गैर ईसाई के बीच वैमनस्यता फैलाने का काम किया जा रहा है. इस आयोजन के खिलाफ आयोजक विधायकों को माफी मांगनी चाहिए. अगर इनकी ओर से माफी नहीं मांगी जाती है, तो इनका बहिष्कार किया जायेगा. मौके पर प्रदेश प्र‌वक्ता प्रतुल शाहदेव, दीनदयाल वर्णवाल व मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे
डीसी के निर्देश पर मामले की जांच करने गये थे. डीएसपी के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की. वहां आयोजित सिदो-कान्हू मेले में वरीय दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त बीडीओ लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर के अलावा पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार से पूछताछ की गयी है. ग्राम प्रधान, ग्रामीण व मेला के आयोजक के सामने नहीं आने के कारण उनसे जानकारी नहीं मिल पायी है. जांच रिपोर्ट तैयार कर डीसी को सौंपी जायेगी.
जितेंद्र कुमार देव, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें