यहां विभाग की ओर से किसानों के बीच 1.5 से लेकर तीन एचपी तक के पंप का वितरण किया. किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार और झारखंड कृषि के क्षेत्र में मिल कर काम करने की इच्छा रखते हैं. यहां जो अच्छी चीजें है उसका उपयोग बिहार में किया जायेगा. यहां के अधिकारी बिहार आकर कृषि में हो रहे बदलाव की जानकारी ले सकते हैं.
वहां से श्री कुमार पवर्तीय दुर्गम शिक्षा विकास के सहयोग से संचालित फ्लोरिकल्चर और जैविक खेती की जानकारी ली. यहां फूल और फल तैयार करने में सरकार के सहयोग के बारे में जाना. उन्होंने किसानों से फूलों से होनेवाली कमाई की जानकारी ली. इस मौके पर भूमि संरक्षण निदेशक एफएन त्रिपाठी, संयुक्त ईखायुक्त राजीव कुमार, उप निदेशक कृषि मुकेश कुमार, आरपी सिंह, डीएओ रांची अशोक कुमार सिन्हा के साथ-साथ पर्वतीय दुर्गम शिक्षा विकास के सचिव सुनील कुमार भी मौजूद थे.