18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकुमार लकड़ा को देनी थी विदाई, अजीत पीटर का होना था स्वागत, दोनों नहीं पहुंचे

रांची : कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में शुक्रवार को रांची जिला के पूर्व ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. न ही नये ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ही पहुंचे. उनका स्वागत किया जाना था़ गौरतलब है कि पूर्व ग्रामीण एसपी […]

रांची : कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में शुक्रवार को रांची जिला के पूर्व ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. न ही नये ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ही पहुंचे. उनका स्वागत किया जाना था़ गौरतलब है कि पूर्व ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा को लोहरदगा का एसपी बनाया गया है.
समारोह में भाग लेने के लिए जिला के पुलिस कप्तान (एसएसपी) कुलदीप द्विवेदी, प्रभारी सिटी एसपी निधि द्विवेदी, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, सदर डीएसपी सह रांची पुलिस के प्रवक्ता विकास चंद्र श्रीवास्तव, कई थाना के प्रभारी व पुलिसकर्मी पहुंचे थे़ समारोह के लिए बड़ा होर्डिंग बनाया गया था, जिसमें राजकुमार लकड़ा का बड़ा फोटो भी लगाया गया था़ बाद में बताया गया कि राजकुमार लकड़ा मीटिंग में होने के कारण समारोह में नहीं आ सके. बाद में सेवानिवृत इंस्पेक्टर सह जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को विदाई दी गयी़ एसएसपी ने इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, एक दारोगा, दो हवलदार व एक सिपाही को माला पहना कर भावभीनी विदाई दी.
एटीएम मशीन व महिला पुलिस बैरक का उद्घाटन
न्यू पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसबीआइ की नयी एटीएम मशीन व नवनिर्मित महिला बैरक का उद्घाटन किया गया़ महिला बैरक का उद्घाटन एसएसपी ने जबकि एटीएम मशीन का उद्घाटन बैंक अधिकारी ने किया. महिला बैरक बनने से पुुलिस लाइन में रहनेवाली महिला पुलिसकर्मियों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा. मौके पर शहीद डीएसपी प्रमोद कुमार की भाभी मंजू देवी भी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel