महासभा के प्रतिनिधियों ने कहा कि फिल्म के विरोध में 28 नवंबर को अलबर्ट एक्का चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. हस्ताक्षरयुक्त पत्र प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल व नेता प्रतिपक्ष को भेजा जायेगा. विरोध कार्यक्रम के तहत एक दिसंबर को रांची में संगोष्ठी होगी. संगोष्ठी में झारखंड के प्रमुख राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन व बुद्धिजीवी शामिल होंगे.
संगोष्ठी के निष्कर्षों को भी सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व गृह सचिव को सौंपा जायेगा. तब भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं रुका, तो 15 दिसंबर को रांची में रैली निकाली जायेगी़ झारखंड के किसी भी सिनेमाघरों में फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने दिया जायेगा. विनय सिंह ने कहा कि देश के संस्कार व संस्कृति को धूमिल करने की कोशिश हो रही है.