22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मावती को झारखंड में रिलीज नहीं होने देंगे : क्षत्रिय महासभा

रांची: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गयी है. महारानी पद्मावती के चरित्र को आपत्तिजनक रूप में दर्शाया गया है. क्षत्रिय महासभा इसकी निंदा करती है अौर इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग करती है. यह बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के रांची जिला अध्यक्ष विनय कुमार […]

रांची: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गयी है. महारानी पद्मावती के चरित्र को आपत्तिजनक रूप में दर्शाया गया है. क्षत्रिय महासभा इसकी निंदा करती है अौर इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग करती है. यह बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के रांची जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, ललन सिंह, रमेश सिंह, लाल विजय नाथ शाहदेव, चंद्रकांत रायपत सहित अन्य ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कही.

महासभा के प्रतिनिधियों ने कहा कि फिल्म के विरोध में 28 नवंबर को अलबर्ट एक्का चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. हस्ताक्षरयुक्त पत्र प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल व नेता प्रतिपक्ष को भेजा जायेगा. विरोध कार्यक्रम के तहत एक दिसंबर को रांची में संगोष्ठी होगी. संगोष्ठी में झारखंड के प्रमुख राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन व बुद्धिजीवी शामिल होंगे.

संगोष्ठी के निष्कर्षों को भी सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व गृह सचिव को सौंपा जायेगा. तब भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं रुका, तो 15 दिसंबर को रांची में रैली निकाली जायेगी़ झारखंड के किसी भी सिनेमाघरों में फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने दिया जायेगा. विनय सिंह ने कहा कि देश के संस्कार व संस्कृति को धूमिल करने की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें