10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू रोड में ट्रैफिक संभालने के लिए 80 जवान तैनात, फिर भी दिन भर लगा जाम

हरमू रोड में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के नाम पर किशोरगंज व गाड़ीखाना चौक के समीप कट्स बंद कर दिये गये. यही नहीं, आैर 80 जवानों की तैनाती की गयी. इसके बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधर रही है. शनिवार को सड़क पर दिन भर रह-रह कर जाम लगता रहा़ जाम में काफी देर तक वाहन फंसे […]

हरमू रोड में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के नाम पर किशोरगंज व गाड़ीखाना चौक के समीप कट्स बंद कर दिये गये. यही नहीं, आैर 80 जवानों की तैनाती की गयी. इसके बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधर रही है. शनिवार को सड़क पर दिन भर रह-रह कर जाम लगता रहा़ जाम में काफी देर तक वाहन फंसे रहे़ इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
रांची : हरमू रोड में शनिवार को दिन से लेकर शाम तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. सहजानंद चौक की ओर से हरमू रोड के बायें लेन में हरमू मुक्तिधाम से लेकर शनि मंदिर चौक के बीच जाम लगता रहा. जाम में स्कूल बस, कार, ऑटो रिक्शा फंसे रहे. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए यहां अतिरिक्त 80 जवानों को तैनात किया गया है. फिर स्थिति में सुधार नहीं हुआ.

गाड़ीखाना चौक के समीप कट्स बंद कर दिये जाने के विरोध में शनिवार को दिन के 12 बजे कुछ स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये. वे कट्स बंद किये जाने के विरोध में हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने हंगामा करने वालों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग पुलिस की बात मानने को तैयार ही नहीं थे. इस पर कोतवाली पुलिस हंगामा करने के आरोपी तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची. पुलिस ने उन्हें समझाया कि यह विरोध करने का सही तरीका नहीं है. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर छोड़ दिया.
जाम की मुख्य वजह
  • किशोरगंज और गाड़ीखाना के पास कट्स बंद हो जाने के कारण अपर बाजार की विभिन्न गलियों से निकलने वाले वैसे वाहन चालक, जिन्हें बानो मंजिल रोड व राेड की दूसरी आेर जाना था, उन्हें पहले सजानंद चौक और वापस वहां से दूसरे लेन से आना पड़ा. इस कारण सहजानंद चौक से रातू रोड वाले मार्ग में वाहनों का दबाव बढ़ गया. इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई.
  • शनि मंदिर और बानो मंजिल रोड के दोनों ओर गाड़ियों को आने-जाने दिया जा रहा था. ट्रैफिक पुलिस जब दोनों रूट के वाहनों को पार होने के लिए सिग्नल देती, तब हरमू रोड की गाड़ियों को रोक दिया जाता था. इस कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न हुई.
  • वाहन चालक सड़क पर गाड़ी रोक अपनी मर्जी से इधर-उधर जाने का प्रयास करते थे. इस कारण वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस का विवाद होता रहा. विवाद के कारण एक गाड़ी जब सड़क पर रुक जाती, तब उसके पीछे कई गाड़ियों को आगे जाने के लिए पास नहीं मिल पा रहा था. इस कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें