9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम की कार्रवाई का असर, मीट-मुर्गे की दुकानों ने भी छोड़ा पॉलिथीन

रांची: पॉलिथीन पर पूर्ण रूप से बैन लगने के बाद रांची नगर निगम ने ‘पाॅलिथीन मुक्त रांची’ का अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान का असर भी दिखने लगा है. बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और रेस्टूरेंट तो पहले ही कार्रवाई के डर से पॉलिथीन का उपयोग छोड़ चुके हैं. इधर, छोटे दुकानदारों ने भी पॉलिथीन का […]

रांची: पॉलिथीन पर पूर्ण रूप से बैन लगने के बाद रांची नगर निगम ने ‘पाॅलिथीन मुक्त रांची’ का अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान का असर भी दिखने लगा है. बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और रेस्टूरेंट तो पहले ही कार्रवाई के डर से पॉलिथीन का उपयोग छोड़ चुके हैं. इधर, छोटे दुकानदारों ने भी पॉलिथीन का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है. इनमें सब्जी, राशन, मीट-मुर्गा विक्रेता आदि शामिल हैं.

रविवार को ‘प्रभात खबर’ की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में मीट-मुर्गे की दुकानों का जायजा लिया. इस क्रम में लालपुर सब्जी मंडी की मुर्गा दुकानों, करमटोली चौक स्थित मीट दुकानों, बहूबाजार की मीट दुकानों, मधुकम खादगढ़ा के मछली बाजार, हरमू बाजार की मुर्गा दुकानों में ग्राहकों को फोम के कैरी बैग में ही मांस दिया जा रहा है. जो लोग दुकानदारों से फोम के कैरी बैग ले रहे हैं, उनसे दो रुपये अतिरिक्त चार्ज भी लिया जा रहा है. दुकानदार यहां लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि या तो आप झाेला लेकर आइए. नहीं तो हम जो कैरी बैग देंगे, उसका कीमत आपसे ही ली जायेगी.
10 हजार कैरी बैग बांटने की तैयारी में निगम
नगर आयुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि के आदेश पर रांची नगर निगम 10 हजार से अधिक कैरी बैग को शहर के विभिन्न इलाकों में बांटने की तैयारी में है. नगर आयुक्त की मानें, तो इससे लोग कैरी बैग उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित तो होंगे ही, लोगों को भी यह लगेगा कि निगम पॉलिथीन अभियान को लेकर गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें