इसके लिए आपत्तियां भी मांगी गयी थी. 33 आपत्तियां आयी थीं, इनमें ज्यादातर चौहद्दी को लेकर विवाद था. जिसे दुरुस्त कर दिया गया है. आपत्तियों के बारे में लोगों को नगर निगम का नक्शा दिखाकर बताया गया. पूरी तरह से स्थलीय निरीक्षण कराकर चौहद्दी को दुरुस्त किया गया है. जिला प्रशासन ने चौहद्दी का प्रकाशन कर दिया है. इसी के आधार पर मतदान होंगे. उन्होंने बताया कि मतदाता विखंडीकरण से यह पता चल जायेगा कि काैन मतदाता किस बूथ पर मतदान करेंगे.
Advertisement
प्रशासन ने किया वार्ड की चौहद्दी का प्रकाशन, आज से शुरू होगा मतदाता सूची में संशोधन
रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र में परिसीमन लागू कर दिया गया है. इसका अंतिम गजट का प्रकाशन हो गया है. मतदाता सूची के विखंडीकरण की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता ने […]
रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र में परिसीमन लागू कर दिया गया है. इसका अंतिम गजट का प्रकाशन हो गया है. मतदाता सूची के विखंडीकरण की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता ने बताया कि परिसीमन के प्रारूप का प्रकाशन 24 अगस्त को किया गया था.
विवरण इस प्रकार है
वार्ड संख्या–01, जनसंख्या : 20238
निर्वाचन का क्षेत्र विस्तार : (चंदवे, टिकली टोली, टोंगरी टोला, हथिया गोंदा, डैम साइड, लक्ष्मी निवास, आदर्श नगर, मिशन गली का अंश, जवाहर नगर, भीठा, चौड़ी, एदलहातू का अंश)
उत्तर : पोटपोटो नदी.
दक्षिण : कांके रोड प्रेमसंस मोटर के सामने मिशन गली होते हुए कांके डैम तक.
पूरब : कांके रोड प्रेमसंस मोटर मिशन गली मोड़ से होलीडे होम, शिव मंदिर एदलहातू चौक, टोन्टे चौक होते हुए शिवाजी रोड में पोटपोटो नदी तक.
पश्चिम: कांके डैम से पोटपोटो नदी तक.
वार्ड संख्या-2, जनसंख्या : 21224
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार : (हातमा का अंश, गांधी नगर, होलीडे होम, मिसिरगोंदा, विद्यापति नगर, मुख्य न्यायाधीश आवास, सीएमपीडीआई).
उत्तर : होलीडे होम से पक्की सड़क में शिव मंदिर एदलाहातू चौक तक.
दक्षिण: कांके रोड प्रेमसंस मोटर चौक से मोरहाबादी मैदान के पास रामदयाल मुंडा पार्क चौक तक.
पूरब: रामदयाल मुंडा पार्क चौक से रांची कॉलेज मोराबादी मैदान के पश्चिम का रोड होते हुए मान्या पैलेस के बगल से शिव मंदिर एदलहातू चौक तक.
पश्चिम: कांके रोड प्रेमसंस मोटर चौक से होलीडे होम तक.
वार्ड संख्या-3, जनसंख्या : 20530
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार : (एदलहातू का अंश, चिरौंदी, मोरहाबादी मैदान, सरईटांड़, न्यू मोरहाबादी, सिंदवार टोली, टैगोर हिल, मोरहाबादी).
उत्तर : पोटपोटो नदी.
दक्षिण : राजभवन मछली घर चौक से बूटी पथ में करम टोली चौक होते हुए मोरहाबादी पथ में हनुमान मंदिर के सामने हरिहर सिंह रोड में अंजली अपार्टमेंट तक.
पूरब : मोरहाबादी रोड में पोटपोटो नदी पर स्थित पुल से कुसूम विहार चौक के अंदर रामकृष्ण मिशन आश्रम, दिव्यायन तालाब, शाही जामा मस्जिद होते हुए हरिहर सिंह रोड में अंजली अपार्टमेंट तक.
पश्चिम : मछली घर चौक से रांची कॉलेज मोरहाबादी मैदान के पश्चिम मान्या पैलेस के बगल से शिव मंदिर एदलहातू चौक, टोन्टे चौक होते हुए शिवाजी रोड में पोटपोटो नदी किनारा तक.
वार्ड संख्या : 4, जनसंख्या : 20105
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(कुसुम विहार कॉलोनी, दिव्यायन, सोम विहार, भरम टोली, डॉक्टर्स कॉलोनी, तेतर टोली, बरियातू नया टोली, पीएचईडी कॉलोनी का अंश, फाईरिंग रेंज, बड़गाईं बस्ती का अंश, बरियातू मस्जिद).
उत्तर : मोरहाबादी रोड में पोटपोटो नदी पर स्थित पुल से लेम्ब बस्ती के पास लेम्ब चौक तक.
दक्षिण : बूटी रोड में हरिहर सिंह मोड़ से बड़गाई चौक तक.
पूरब: बड़गाईं चौक से बड़गाईं रोड में लेम्ब चौक नगर निगम सिमाना तक.
पश्चिम : मोरहाबादी रोड में पोटपोटो नदी पर पुल से कुसुम विहार चौक के अंदर रामकृष्ण मिशन आश्रम, दिव्यायन तालाब, शाही जामा मस्जिद, हरिहर सिंह रोड में अंजली अपार्टमेंट तक तथा यहां से हरिहर सिंह मोड़, बूटी-बरियातू रोड तक.
वार्ड : 5, जनसंख्या : 19774
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार : (बड़गाईं बस्ती का अंश, पीएचईडी कॉलोनी का अंश, रामटहल चौधरी हाई स्कुल, बूटी का अंश, बैंक कॉलोनी, वैक्सपोल फैक्ट्री, टंगरा टोली, आनन्द विहार कॉलोनी).
उत्तर : किशनपुर एवं लेम्ब बस्ती.
दक्षिण : बूटी रोड में बड़गाईं मोड़ से शिवाजी चौक होते हुए डुमरदगा सिमाना तक.
पूरब : डुमरदगा सीमाना.
पश्चिम: बड़गाईं चौक से बड़गाईं रोड में लेम्ब चौक नगर निगम सिमाना तक.
वार्ड : 6, जनसंख्या : 21089
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (मेडिका हॉस्पिटल, शांतिपुरम, जयप्रकाश नगर, हनुमान नगर, बांध गाड़ी, सुरेंद्रनाथ स्कूल)
उत्तर : बूटी रोड में चेशायर होम चौक से शिवाजी चौक, बूटी मोड़ तक.
दक्षिण : हजारीबाग रोड में मदन ढाबा.
पूरब : हजारीबाग रोड में मदन ढाबा से शिवाजी चौक, बूटी मोड़ तक.
पश्चिम: बूटी-बरियातू रोड में चेशायर होम चौक से चेशायर होम रोड में आलू गोदाम डेली फूड सेंटर के सामने के रोड में मदन ढाबा, हजारीबाग रोड तक.
वार्ड : 7, जनसंख्या : 20876
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार : (बूटी का अंश, सैनिक कॉलोनी, सुगनू, होटवार जेल, गाड़ी गांव, खेल गांव, महिला बटालियन, फॉरेंसिक लैब, मिल्क डेयरी फार्म, हुन्दरू गढ़ा, दोअम्बा, मिशन गली, महतो कोचा, आनंद नगर, कटहल कोचा).
उत्तर : डुमरदगा सिमाना से हजारीबाग रोड होते हुए मदन ढाबा तक.
दक्षिण : हुन्दरू गढा से स्वर्णरेखा नदी तक.
पूरब: नगर निगम सीमाना (खटंगा मौजा सीमाना).
पश्चिम: हजारीबाग रोड में मदन ढाबा के सामने अयोध्यापुरी रोड में मिलिट्री बाउंड्री होते हुए मिलिट्री बाउंड्री के अंत में महतो कोचा, मिशन कॉलोनी, कटहल कोचा, लीची बगाान, दोअम्बा होते हुए हुन्दरू गढ़ा स्वर्णरेखा नदी तक.
वार्ड संख्या : 8, जनसंख्या : 19274
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (ओल्ड पीस रोड, हजारीबाग रोड, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, कोकर अंश, खोरहा टोली, डेला टोली, सरना टोली, तिरिल का अंश).
उत्तर : हजारीबाग राड में ओल्ड पीस रोड मोड़ से हैदर अली रोड में महतो गुमटी के सामने जेवियस हास्पिटल के पीछे पगला बाबा नाला स्थित पुलिया से डेलोटोली मैदान होते हुए मदन ढाबा तक.
दक्षिण : गढ़ा टोली पुल से शंकर कंपाउंड के सामने से डोन बाॅस्को रोड नं-2 रोड होते हुए महतो कोचा तक.
पूरब : हजारीबाग रोड में मदन ढाबा के सामने अयोध्यापुरी रोड में मिलिट्री बाउंड्री होते हुए बाउंड्री के अंत से आनंद नगर नाला होते हुए महतो कोचा तक.
पश्चिम : हजारीबाग रोड मेें ओल्ड पीस रोड मोड़ से उसी रोड में गार्जियन गर्ल्स हॉस्टल, शारदामय इनक्लेव के सामने पीस पैलेस, कारूण्या गर्ल्स हॉस्टल, आशा कुंज, मरकस तालाब, चर्च लेन होते हुए डिस्टिलरी नाला तक व नाला के किनारे-किनारे बूटी–कांटाटोली मार्ग में गढाटोली पुलिया तक.
वार्ड संख्या: 9, जनसंख्या: 20846
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(तिरिल का अंश, रिम्स, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, रानी बगान, जोड़ा तालाब, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, बिरला आवास, टुनकी टोली का अंश).
उत्तर: बूटी-बरियातू रोड में रिम्स चौक से चेशायर होम रोड चौक तक.
दक्षिण: हैदर अली रोड में महतो गुमटी के सामने जेवियर हास्पिटल के पीछे पगला बाबा नाला पुलिया से डेलाटोली मैदान होते हुए मदन ढाबा तक.
पुरब: बूटी-बरियातू रोड में चेशायर होम रोड में आलु गोदाम डेली फूड सेंटर के सामने वाले रोड में मदन ढ़ाबा, हजारीबाग रोड तक.
पश्चिम: बूटी-बरियातू रोड में रिम्स चौक से तालाब, टुनकी टोली में अनीमा फैन्सी क्लेकशन के बगल वाले रास्ते से हैदर अली रोड में महतो गुमटी तक.
वार्ड संख्या: 10, जनसंख्या: 20232
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(कोकर का अंश, लालपुर का अंश, रांची डिस्टिलरी, लोअर बर्दमान कम्पाउण्ड, सरहुल नगर, धोबी घाट, खिजुरिया टोली, टुनकी टोली का अंश).
उत्तर: बूटी-बरियातू रोड में आरपीएस हॉस्पिटल के सामने उरांव गली मोड़ से रिम्स चौक तक.
दक्षिण: हजारीबाग रोड में हैदर अली रोड मोड़ से डिस्टिलरी पुल होते हुए ओल्ड पीस रोड/केएम मल्लिक रोड तक.
पूरब: बूटी-बरियातू रोड में रिम्स चौक से तालाब, टुनकी टोली में अनीमा फैन्सी कलेक्शन के बगल वाले रास्ते से हैदर अली रोड होते हुए हजारीबाग रोड तक.
पश्चिम: बूटी-बरियातू रोड में आरपीएस हॉस्पिटल के सामने उरांव गली में सरहुल नगर होते हुए धोबी घाट, मसना नाला तक, यहां से नाला के किनारे-किनारे भाभा नगर महावीर मंदिर होकर वर्द्धमान कंपाउंड रोड में केएम मल्लिक रोड से हजारीबाग रोड तक.
वार्ड संख्या: 11, जनसंख्या: 20477
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(काली मंदिर रोड, जतीन्द्र चन्द्र मिश्रा रोड, पीएनटी कॉलोनी, गुलमोहर पार्क, देबुका नर्सिंग होम, लालपुर का अंश, मंगल टावर, मिशन कब्रिस्तान).
उत्तर: सर्कुलर रोड हरिओम टावर के सामने प्रोवत टावर से बगल वाली गली में अन्नपूर्णा चौक होते हुए केएम मल्लिक रोड तक.
दक्षिण: कोनका लोवाडीह नाला से पुरूलिया रोड में पुल तक.
पूरब: वर्द्धमान कंपाउंड रोड में केएम मल्लिक रोड से उसी रोड में हजारीबाग रोड के ओल्ड पीस रोड मोड़ तक, यहाँ से उसी रोड में गार्जियन गर्ल्स होस्टल, शारदामय इन्कलेव के सामने पीस पैलेस,कारूण्या गर्ल्स होस्टल,मरकस तालाब, चर्च लेन होते हुए डिस्टिलरी नाला तक तथा नाला के किनारे-किनारे कोनका लोवाडीह नाला तक.
पश्चिम: सर्कुलर रोड प्रोवट टावर से लालपुर चौक, डंगरा टोली चौक, कांटा टोली चौक होते हुए पुरूलिया रोड में पुलिया तक.
वार्ड संख्या-12, जनसंख्या: 20682
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (भुईंया टोली अंश, लोवाडीह, मौलाना आजाद कॉलोनी, गढ़ा टोली).
उत्तर: गढ़ाटोली पुल से शंकर कंपाउंड के सामने से डोन बाॅस्को रोड न-2 होते हुए महतो कोचा तक.
दक्षिण: कांटा टोली-पुरूलिया रोड में पुलिया से हनुमान मंदिर के बगल में भुईंया टोली, समीर इलेक्ट्रोनिक्स, शुभम स्टोर, मां जेनरल स्टोर, समरीटन सिस्टर्स स्कुल होते हुए सामलोंग रोड होते हुए पुरूलिया रोड में रेलवे लाइन स्वर्णरेखा नदी तक.
पूरब: स्वर्णरेखा नदी रेलवे लाइन से हुन्दरू गढा होते हुए महतो कोचा तक.
पश्चिम: डॉन बास्को स्कूल गली नदी 02 मोड़ से हजारीबाग रोड में गढा टोली पुलिया तक व नाला होते हुए कांटा टोली–पुरूलिया रोड में पुलिया तक.
वार्ड संख्या: 13, जनसंख्या: 20839
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (भुईंया टोली, इदरिस कॉलोनी, हाईटेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री, खादगढ़ा बस स्टैंड, कटहल टोली, ऑक्सफॉर्ड स्कूल, ढ़ुमसा टोली, सामलौंग, कतारी बागान, कोनका अंश)
उत्तर : कांटा टोली चौक से लोवाडीह रोड में हनुमान मंदिर के बगल से भुईंया टोली, समीर इलेक्ट्रोनिक्स, शुभम स्टोर, मां जेनरल स्टोर, समरीटन सिस्टर्स स्कूल, सामलौंग रोड होते हुए पुरूलिया रोड में रेलवे लाइन, स्वर्णरेखा नदी तक.
दक्षिण: बहुबाजार पेट्रोल पंप से डुमसाटोली रोड में ऑक्सफॉर्ड पब्लिक स्कूल होते हुए रेलवे लाइन पार कर स्वर्णरेखा नदी घाट तक.
पूरब: स्वर्णरेखा नदी.
पश्चिम: कांटाटोली चौक से बहुबाजार पेट्रोल पंप चौक.
वार्ड संख्या: 14, जनसंख्या: 19413
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (चुटिया महादेव टोली, तेली टोली, साहू टोली, राम मंदिर, गोसाई टोली, पावर हाउस, एफसीआई गोदाम, चुटिया थाना, बिरसा मुंडा रेलवे स्टेडियम, रांची रेलवे स्टेशन).
उत्तर: बहुबाजार पेट्रोल पम्प़ से ढुमसा टोली होते हुए ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल तक.
दक्षिण: रेलवे लाइन.
पुरब: बहुबाजार लोवाडीह रोड में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कुल से प्रगति पथ में चुटिया मेन रोड होते हुए रेलवे लाइन तक.
पश्चिम: बहुबाजार पेट्रोल पंप चौक से सिरम टोली चौक, रेलवे स्टेशन मार्ग में बिरसा रेलवे स्टेडियम होते हुए रांची रेलवे स्टेशन तक.
वार्ड संख्या: 15, जनसंख्या: 20495
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (लोअर बाजार थाना, चर्च रोड, गंगु टोली, क्लब रोड, फतुल्लाह लेन, रांची क्लब क्षेत्र, राज ट्रांसर्पोट, चर्च कॉम्पलेक्स, दीपू टोली).
उत्तर: चर्च रोड मोड़ से काली मंदिर रोड में गुदरी चौक, कर्बला चौक होते हुए चर्च रोड में बहुबाजार पेट्रोल पंप चौक तक.
दक्षिण: मेन रोड ओवर ब्रिज हनुमान मंदिर से स्टेशन मार्ग में रांची रेलवे स्टेशन तक.
पूरब: बहुबाजार पेट्रोल पम्प चौक से सिरम टोली चौक, रेलवे स्टेशन मार्ग में बिरसा रेलवे स्टेडियम होते हुए रांची रेलवे स्टेशन तक.
पश्चिम: मेन रोड में चर्च रोड मोड़ से ओवरब्रिज हनुमान मंदिर तक.
वार्ड संख्या: 16, जनसंख्या: 21078
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(कसाई मोहल्ला रोड, नया टोली चौक, इस्लाम नगर, बसर टोली, पथलकुदवा चौक, चटर्जी कंपाउंड, कोनका अंश, डोम टोली).
उत्तर: कांटाटोली चौक से डंगरा टोली चौक होते हुऐ पुरूलिया रोड में गायत्री टावर तक.
दक्षिण: कर्बला चौक से बहुबाजार पेट्रोल पंप चौक.
पुरब: कांटा टोली से बहुबाजार पेट्रोल पंप चौक.
पश्चिम: पुरूलिया रोड में गायत्री टावर के बगल गली से पत्थलकुदवा चौक,गुदड़ी चौक होते हुए कर्बला चौक तक.
वार्ड संख्या-17, जनसंख्या: 20948
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(संत जेवियर कॉलेज, महिला पोलिटेक्निक, संत लुईस कंपाउंड, पुरूलिया रोड का भाग, मिशन कंपाउंड, बीएन बोस कंपाउंड).
उत्तर: लालपुर चौक से प्लाजा चौक, मिशन चौक पुरूलिया रोड होते हुए सर्जना चौक तक.
दक्षिण: डंगराटोली चौक से पुरूलिया रोड में गायत्री टावर, पत्थलकुदवा चौक,गुदरी चौक होते हुए काली मंदिर रोड में चर्च रोड मोड़ तक.
पूरब: लालपुर चौक से डंगरा टोली चौक तक.
पश्चिम–चर्च रोड मोड़ से सर्जना चौक तक.
वार्ड संख्या: 18, जनसंख्या:21041
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(रांची विवि, सदर अस्पताल, कचहरी, थड़पखना, कॉन्वेंट लेन, लोहरा कोचा, जेल रोड, चडरी, जगतपाल स्ट्रीट, जेपीएससी).
उत्तर: सर्कुलर रोड में काली बाबू स्ट्रीट से प्रोवत टावर तक.
दक्षिण: सर्जना चौक से पुरूलिया रोड में मिशन चौक तक.
पूरब: सर्कुलर रोड में प्रोवत टावर से लालपुर चौक, थरपखना होते हुए मिशन चौक, पुरूलिया रोड में मिशन चौक तक.
पश्चिम: सर्कुलर रोड में काली बाबू स्ट्रीट मोड़ से उसी स्ट्रीट में श्रद्धानन्द मार्ग, सुभाष चौक, शहीद चौक,फिरायालाल चौक होते हुए सर्जना चौक तक.
वार्ड संख्या: 19, जनसंख्या: 21124
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (नगड़ा टोली, न्यू नगरा टोली, डिप्टीपाड़ा, आदिवासी हॉस्टल, करमटोली तालाब, सैनिक कंपाउंड, करमटोली, महिला कॉलेज, हातमा, बनवासी कल्याण केंद्र, मोरहाबादी अंश).
उत्तर: करमटोली मोरहाबादी रोड में हनुमान मंदिर के सामने हरिहर सिंह रोड मोड़ से अंजली अपार्टमेन्ट तक.
दक्षिण: कचहरी चौक से सर्कुलर रोड में हरिओम टावर के सामने प्रोवत टावर तक.
पूरब: हरिहर सिंह रोड में अंजली अर्पाटमेन्ट के बगल वाली गली मोड़ से बूटी-बरियातू रोड में आरपीएस हॉस्पिटल के सामने उरांव गली में सरहुल नगर होते हुए नाला तक तथा यहां से धोबीघाट, मसना, संकटमोचन मंदिर, देवालय मंदिर, पाल बाबु होटल, कोयला विहार रोड होते हुए प्रोवत टावर (हरिओम टावर के सामने) सर्कुलर रोड तक.
पश्चिम: मोरहाबादी रोड में हनुमान मंदिर के सामने चौक से करमटोली चौक, एसएसपी आवास के सामने रेडियम रोड होते हुए कचहरी चौक तक.
वार्ड संख्या: 20, जनसंख्या: 20121
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(ओल्ड कमिशनर कंपाउंड, अपर बाजार, सेवा सदन, जिला स्कुल कम्पाउण्ड, बकरी बाजार, गोशाला, राज भवन, मुख्यमंत्री आवास, विधानसभा अध्यक्ष आवास, एटीआई, सिद्धू-कान्हू पार्क, दरभंगा हाउस, भुईंया टोली).
उत्तर: वरीय पुलिस अधीक्षक आवास से मछली घर चौक, सिद्धू कान्हु पार्क,मुख्य न्यायाधीश आवास होते हुए प्रेमसंस मोटर चौक तक.
दक्षिण: मेन रोड में बांग्ला स्कूल रोड मोड़ से बंगला स्कुल, सेवा सदन मार्ग में सेवा सदन अस्पताल होते हुए अग्रसेन पथ में किशोरगंज मुख्य मार्ग तक.
पूरब: एसएसपी आवास के सामने रेडियम रोड, कचहरी चौक होकर सर्कुलर रोड में काली बाबू स्ट्रीट मोड़ से काली बाबू स्ट्रीट में श्रद्धानन्द मार्ग, सुभाष चौक, शहीद चौक, फिरायालाल चौक होते हुए मेन रोड में बंगला स्कुल रोड तक.
पश्चिम: मिलिट्री मिशन चौक से राजभवन विद्युत केन्द्र, रातु रोड चौराहा होते हुए हरमू बाई पास रोड में अग्रसेन गली मोड़ तक.
वार्ड संख्या: 21, जनसंख्या: 19316
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(अग्रसेन भवन, बड़ा तालाब, पुरानी रांची, नूर मस्जिद).
उत्तर: हरमू बाईपास रोड में अग्रसेन गली मोड़ से अग्रसेन रोड़, सेवा सदन होते हुए बंगला स्कूल रोड मोड़ तक.
दक्षिण: मुक्तिधाम से हरमू नदी होते हुए नूर मस्जिद चौक से मोती मस्जिद के पास नदी किनारा तक.
पूरब: बड़ा तालाब बंगला स्कूल मोड़ से तालाब के किनारे किनारे कैपिटल जिमनेजियम, जसवंत सिंह रोड,स्टैण्डर्ड लाॅज होते हुए मोती मस्जिद के पास हरमु नदी किनारा तक.
पश्चिम: हरमू बाईपास रोड में अग्रसेन गली मोड़ से हरमू नदी तक.
वार्ड संख्या: 22, जनसंख्या: 19589
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(मल्लाह टोली, हिन्दपीढ़ी टोली का अंश, हिंदपीढ़ी खेत मोहल्ला, निजाम नगर अंश, माली टोला, मक्का मस्जिद,एलजी स्कूल).
उत्तर: बंगला स्कूल रोड़ (संपूर्ण).
दक्षिण: हरमू नदी (निजाम नगर मोती मस्जिद के पास नदी किनारा से शौकत मार्ग मक्का मस्जिद के निकट नदी किनारा तक).
पूरब: मेन रोड बांग्ला स्कूल मोड़ से फतेउल्लाह रोड के सामने तिवारी स्ट्रीट, ग्वाला टोली रोड में तिवारी टैंक रोड होकर वंशी चौक, जीएम स्कुल,स्ट्रीट संख्या-03, सेंट्रल स्ट्रीट, अमन यूथ सोसाइटी होते हुए मक्का मस्जिद के निकट नदी किनारा तक.
पश्चिम: बड़ा तालाब बंगला स्कूल मोड़ से तालाब के किनारे-किनारे कैपिटल जिमनेजियम मार्ग से जसबंत सिंह, स्टैडर्ड लॉज होते हुए मोती मस्जिद के पास हरमू नदी किनारा तक.
वार्ड संख्या: 23, जनसंख्या: 19322
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(गुरुनानक स्कूल, हिन्दपीढ़ी का अंश, नाला रोड, मदीना मस्जिद, मुजाहिद नगर, एकराम मस्जिद, रियाडा भवन).
उत्तर: मेन रोड से तिवारी स्ट्रीट, ग्वाला टोली मोड़ से ग्वाला टोली रोड में तिवारी टैंक रोड, वंशी चौक,जीएम स्कूल, सेन्ट्रल स्ट्रीट होते हुए स्ट्रीट न-3 मोड़ तक.
दक्षिण: पीपी कंपाउंड रोड में उसी रोड में मनपुरिया फर्नीचर बिल्डिंग,रांची पब्लिक स्कूल के बगल गली में लाह फैक्ट्री रोड, रजा जेनरल स्टोर जाने वाली पथ में एडवांस ट्रेडर्स, एलजी हाई स्कूल, मदरसा होते हुए मक्का मस्जिद तक.
पूरब: मेन रोड फतुल्लाह रोड के सामने तिवारी स्ट्रीट मोड़ से पीपी कंपाउंड मोड़ तक.
पश्चिम: सेन्ट्रल स्ट्रीट एवं स्ट्रीट न-3 मोड़ से स्ट्रीट न-3, शौकत मार्ग होते हुए मक्का मस्जिद के निकट हरमू नदी किनारा तक.
वार्ड संख्या: 24, जनसंख्या: 20251
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(एजी कॉलोनी का अंश, पुल कॉलोनी, कडरू का अंश, निजाम नगर अंश, होटल रेडिसन ब्लू).
उत्तर: मक्का मस्जिद के पास हरमू नदी किनारा से एलजी स्कूल एडवांस ट्रेडर्स, रजा जेनरल स्टोर, लाह फैक्ट्री रोड, रांची पब्लिक स्कुल,गुरूनानक स्कुल के पास मनपुरिया फर्नीचर बिल्डिंग होते हुए पीपी कंपाउंड रोड में मेन रोड तक.
दक्षिण: रेलवे लाइन (ओवर ब्रिज हनुमान मंदिर से अरगोड़ा रेलवे स्टेशन तक).
पूरब: मेन रोड में पीपी कम्पाउण्ड मोड़ से ओवर ब्रिज हनुमान मंदिर तक.
पश्चिम: एलजी पब्लिक स्कुल से हरमू नदी पार कर निजाम नगर, संदीप जेनेरल स्टोर, हनुमान मंदिर, एद्गजीद्ग कॉलनी मोड़ के पास महावीर मंदिर से कडरू रोड में भारत किचन स्टोर मोड़ तक तथा यहां से अरगोड़ा मार्ग में पेट्रोल पंप के सामने एक्सिस बैंक के बगल से अरगोड़ा रेलवे स्टेशन तक.
वार्ड संख्या-25, जनसंख्या: 19374
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(अशोक विहार, हरमू हाउसिंग कॉलोनी का अंश, बसंत विहार, निजाम नगर का अंश, एजी कॉलोनी का अंश, थोक डेली मार्केट, सहजानन्द चौक, पावर हाउस).
उत्तर: हरमू नदी (मुक्ति धाम से शौकत मार्ग मक्का मस्जिद के पास नदी किनारा तक).
दक्षिण: अरगोड़ा कडरू रोड में अशोक विहार मोड़ से भारत किचन स्टोर कडरू तक.
पूरब: निजाम नगर हरमू नदी किनारा से संदीप जेनेरल स्टोर, हनुमान मंदिर, एजी कॉलोनी मोड़ के पास महावीर मंदिर से अरगोड़ा रोड में भारत किचन स्टोर तक.
पश्चिम: हरमू बाईपास रोड में मुक्ति धाम रोड से सहजानन्द चौक, अशोक विहार होते हुए अरगोड़ा पथ में अशोक विहार मोड़ तक.
वार्ड संख्या: 26, जनसंख्या: 21182
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(हरमू चौक, हरमू बाजार, मुक्ति धाम, विद्या नगर का अंश, धोनी आवास, हरमू हाउसिंग का अंश, एलजी क्वाटर्र).
उत्तर: हरमू नदी.
दक्षिण: अरगोड़ा रोड में पुराना अरगोड़ा चौक से अशोक विहार चौक तक.
पूरब: मुक्ति धाम हरमु नदी से सहजानन्द चौक होते हुए अशोक विहार चौक,अरगोड़ा रोड तक.
पश्चिम: अरगोड़ा रोड में पुराना अरगोड़ा चौक से दीन दयाल उपाध्याय मोड़,हरमू चौक से अरगोड़ा पानी टंकी होते हुए हरमू नदी किनारा तक.
वार्ड संख्या: 27, जनसंख्या: 20628
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(किशोरगंज, इरगूटोली, कुम्हार टोली, बालमिकी नगर, श्री नगर).
उत्तर: डोगरा सैलुन गली मोड़ से अभिमन्यु चौक तथा इरगु रोड में मस्जिद होते हुए हरमू रोड मिलान बिन्दु तक.
दक्षिण: हरमू नदी एवं ढोड़ा नाला.
पुरब: हरमू बाईपास रोड में इरगु मोड़ से मुक्ति धाम हरमू नदी तक.
पश्चिम: अभिमन्यु चौक के पास डोगरा सैलुन गली मोड़ से उसी गली में कैलाश मंदिर रोड के अंतिम में नाला तक तथा नाला के किनारे–किनारे काशी चौरसिया गली से शिव मंदिर होते हुए काली मंदिर ढोड़ा नाला पुलिया तक.
वार्ड संख्या: 28, जनसंख्या: 20949
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(मधुकम बस्ती का अंश, साई विहार कॉलोनी, अमरूद बागान, क्राउन पब्लिक स्कूल).
उत्तर: रातूरोड में रिलायंस फ्रेश से शास्त्री चौक.
दक्षिण: ढोड़ा नाला.
पूरब: रातु रोड रिलायन्स फ्रेश के बगल गली मोड़ से हरगोविन्द नर्सिंग होम,अमरूद बागान, शिव दुर्गा मंदिर लेन, देवी मां मंदिर के बगल से जयप्रकाश नगर पार्क होते हुए शिव महादेव मंदिर तक, यहां से डोगरा सैलून गली होते हुए कैलाश मंदिर के अंतिम भाग पर नाला के किनारे किनारे काशी चौरसिया गली से शिव मंदिर होते हुए काली मंदिर ढोड़ा नाला पुलिया तक.
पश्चिम: शास्त्री चौक से मधुकम रोड़ में सरना स्थल, सांई विहार कालोनी में ट्रांसफारमर के सामने से क्राउन पब्लिक स्कूल होते हुए ढोड़ा नाला पुलिया तक.
वार्ड संख्या 29, जनसंख्या: 20585
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(रातू रोड कब्रिस्तान, राणी सती रोड, पहाड़ी मन्दिर, बानो मंजिल रोड, खादगढ़ा सब्जी बाजार, मधुकम का अंश).
उत्तर: रातू रोड में रातू रोड चौराहा बैंक ऑफ इंडिया से रिलायन्स फ्रेश मोड़ तक.
दक्षिण: शिव महादेव मंदिर से तौलिक वैश्य भवन, मंगलदीप पब्लिक स्कुल,नीम पेड़ वार्ड कार्यालय के सामने गली से चुना भऐा चौक, डोगरा सैलुन गली मोड़, अभिमन्यु चौक, इरगू रोड होते हुए इरगू मोड़, हरमु रोड तक.
पूरब: हरमू रोड में रातू रोड चौक से इरगू मोड़ तक.
पश्चिम: रातू रोड रिलायन्स फ्रेश के बगल गली मोड़ से हरगोविन्द नर्सिंग होम, अमरूद बागान, शिव दुर्गा मंदिर लेन, देवी मां मंदिर के बगल से जयप्रकाश नगर पार्क होते हुए शिव महादेव मंदिर तक.
वार्ड संख्या: 30, जनसंख्या: 21145
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(राज्य निर्वाचन आयोग, रातु रोड दुर्गा मन्दिर, आकाशवानी, मेट्रो गली गुरूद्वारा, शिवपुरी, आर्यपुरी, अल्कापुरी, कृष्णा नगर कॉलोनी, कटहर गोंदा, इन्द्रपुरी का अंश, न्यु पुलिस लाइन).
उत्तर: मिशन गली.
दक्षिण: रातु रोड में रातु रोड चौराहा से मेट्रो गली तक.
पूरब: कांके रोड में रातू रोड चौराहा से प्रेम सन्स मोटर्स के सामने मिशन गली मोड़ तक.
पश्चिम: रातु रोड मेट्रो गली मोड़ से मेट्रो गली में गुरूद्वारा, बिड़ला मैदान ट्रांसफारमर से अवध वाटिका होते हुए इन्द्रपुरी मुख्य मार्ग तक, यहां से उस रोड में मिशन गली मोड़ तक.
वार्ड संख्या 31, जनसंख्या: 20853
(मनेर गली, देवी मंडप रोड, इन्द्रपुरी का अंश, हेसल, ऑफिसर बैंक कॉलोनी, सरोवर नगर, नायक मोहल्ला)
उत्तर: कांके डैम.
दक्षिण: रातू रोड में मेट्रो गली से रातू रोड में पिस्का मोड़ मनेर गली मोड़ तक.
पूरब: रातू रोड मेट्रो गली मोड़ से मेट्रो गली में गुरूद्वारा, बिड़ला मैदान ट्रांसफारमर से अवध वाटिका होते हुए इन्द्रपुरी मुख्य मार्ग तक,यहां से उस रोड में कांके डैम तक.
पश्चिम: पिस्कामोड़ मनेर गली मोड़ से जतरा मैदान रोड, किरण अपार्टमेंट, जोड़ा शिव मंदिर, जनक नगर, रोड नम्बर–3 से कांके डैम तक.
वार्ड संख्या: 32, जनसंख्या: 19905
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(सर्ड ऑफिस उत्तरी भाग, सहदेव नगर, लक्ष्मी नगर, हेसल, पंचशील नगर, पंडरा बस्ती का अंश, हेहल अंचल कार्यालय).
उत्तर: कांके डैम.
दक्षिण: पिस्का मोड़ मनेर गली से रातू रोड में पण्डरा महावीर मंदिर के बगल में पण्डरा स्कूल मोड़ तक.
पूरब: पिस्कामोड़ मनेर गली मोड़ से जतरा मैदान रोड, किरण अपार्टमेंट, जोड़ा शिव मंदिर, जनक नगर रोड नंबर-3 होते हुए कांके डैम तक.
पश्चिम: महावीर मंदिर मोड़ से पण्डरा स्कूल रोड में हनुमान मंदिर, पंडरा स्कूल के बगल से डैम साइड नगर निगम सीमाना तक.
वार्ड संख्या: 33, जनसंख्या: 19909
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(पंडरा बस्ती का अंश,कृषि बाजार समिति, हेहल अंश, आईटीआई, राम नगर,बरियातू अंश, कुम्बा टोली, बनहोरा अंश, सीसीएल राजेन्द्र नगर).
उत्तर: पिस्कामोड़ मनेर गली मोड़ से रातू रोड महावीर मंदिर पंडरा स्कुल मोड़, हनुमान मंदिर पण्डरा स्कुल के बगल से डैम साइड रोड में प्राइवेट स्कूल तक.
दक्षिण: इटकी रोड में भवानी पेट्रोल पम्प से कटहल मोड़ के तरफ बरियातू मौजा अंश सीमाना तक.
पुरब: पिस्का मोड़ से इटकी रोड में भवानी पेट्रोल पम्प तक.
पश्चिम:नगर निगम सीमाना (बन्हौरा मौजा अंश एवं बरियातु मौजा अंश सीमाना).
वार्ड संख्या: 34, जनसंख्या: 19860
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (मधुकम का अंश, टंगरा टोली, पहाड़ी टोली, हेहल का अंश, सरपंच गली, पाहन टोली, विद्या नगर का अंश).
उत्तर: रातु रोड में शास्त्री चौक से इटकी रोड में भवानी पेट्रोल पंप तक.
दक्षिण: हरमू नदी (पहाड़ी टोली नदी किनारा से मुक्ति धाम तक).
पूरब: शास्त्री चौक से मधुकम मोड़ में सरना स्थल, सांई विहार कालोनी में ट्रांसफारमर के सामने से क्राउन पब्लिक स्कुल होते हुए ढोड़ा नाला पुलिया तक, तथा यहां से नाला के किनारे किनारे मुक्ति धाम हरमू नदी तक.
पश्चिम: इटकी रोड भवानी पेट्रोल पंप के बगल से राम भक्त हनुमान मंदिर होते हुए दक्षिण की ओर पहाड़ी टोली हरमू नदी तक.
वार्ड संख्या: 35, जनसंख्या: 19435
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (ललित नाराणन मिश्रा कॉलोनी, बाजरा, भवानी पेट्रोल पम्प, चापु टोली, पीपर टोली, पंचम नगर, संत फ्रांसिस स्कूल, नेत्रहीन विद्यालय).
उत्तर: इटकी रोड में भवानी पेट्रोल पंप से नगर निगम सीमाना (बाजरा का अंश मौजा) तक.
दक्षिण: अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड में पुराना अरगोड़ा चौक से पुंदाग का अंश मौजा सीमाना तक.
पूरब: अरगोड़ा रोड में पुराना अरगोड़ा चौक से दीन दयाल उपाध्याय चौक, हरमु चौक, अरगोड़ा पानी टंकी, हरमू नदी किनारा होते हुए पहाड़ी टोली से उत्तर भवानी पेट्रोल पंप तक.
पश्चिम: बाजरा अंश मौजा सीमाना.
वार्ड संख्या 36, जनसंख्या: 10735
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(डिबडीह, एसपी कॉलोनी, हरमु हाउसिंग कॉलोनी का अंश, लाला लाजपत राय स्कूल, पुन्दाग, न्यु पुंदाग, सेल सिटी).
उत्तर: अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ रोड में नगर निगम सीमाना (पुन्दाग अंश मौजा) तक.
दक्षिण: भुसूर नदी (न्यु पुन्दाग नदी किनारा से नगर निगम सीमाना).
पुरब: अरगोड़ा चौक से बाईपास रोड में डिबडीह पुल के नीचे रेलवे लाईन तक, पुन: लाईन के किनारे–किनारे न्यू पुन्दाग होते हुए भुसूर नदी किनारा तक.
पश्चिम: पुन्दाग अंश मौजा सीमाना.
वार्ड संख्या: 37, जनसंख्या: 20619
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(साई सिटी, खेल मैदान, जगरनाथ मन्दिर, पंचमुखी मंदिर, एचईसी हॉस्पीटल, ऋषभ नगर, शालीमार बाजार).
उत्तर: भुसूर नदी (पुन्दाग साई मंदिर के पास किनारा से नदी किनारे शिव मंदिर तक).
दक्षिण: शालीमार मार्केट मोड़ से प्रभाततारा स्कुल, एचईसी हॉस्पीटल होते हुए जेएससीए स्टेडियम के पास जेपी मार्केट रोड तक.
पूरब: सेल सिटी के पास भुसूर नदी के किनारे शिव मंदिर से न्यू डैफोडिल्स पब्लिक स्कुल, लालजी सिंह का घर क्वाटर नम्बर 1771, सेक्टर 2 मार्केट होते हुए मौसीबाड़ी चौक तक तथा यहां से शहीद मैदान चौक होते हुए मुख्य मार्ग में शालीमार बाजार चौक तक.
पश्चिम: पुंदाग साई मंदिर के पास नदी से जगन्नाथपुर मंदिर, योगदा कॉलेज होते हुए न्यू विधानसभा तिरिल मोड़, निर्माणाधीन हाईकोर्ट के पास जेपी मार्केट रोड में जेएससीए स्टेडियम एचईसी हॉस्पीटल रोड मोड़ तक.
वार्ड संख्या: 38, जनसंख्या: 19420
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(सीआरएफ कैम्प, पावर ग्रिड, निर्माणाधीन विधान सभा, तिलता आश्रम, निर्माणाधीन उच्च न्यायालय, योगदा सतसंग कॉलेज, आदर्श नगर, जेपी मार्केट).
उत्तर: भुसूर नदी (उत्तरी टुडुल मौजा सीमाना से सांई मंदिर के पास नदी किनारा तक).
दक्षिण: धुर्वा बस स्टैंड से ज्युडिसियल एकाडमी झारखण्ड चौक तक.
पुरब: पुन्दाग साई मंदिर के पास नदी से जगनन्नाथपुर मंदिर, योगदा कॉलेज, न्यू विधानसभा तिरिल मोड़, निर्माणाधीन उच्य न्यायालय जेपी मार्केट रोड में धुर्वा बस स्टैंड तक.
पश्चिम: नगर निगम सीमाना(धुर्वा डैम).
वार्ड संख्या: 39, जनसंख्या: 21122
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(इंजीनियर्स हाॅस्टल,, धुर्वा बस स्टैण्ड, धुर्वा थाना, डीटी क्वाटर, बी-2 टाइप क्वाटर, पावर ग्रिड, ज्युडिसियल एकाडमी, एमआई कालोनी, हडसेर डाहुटोली).
उत्तर: धुर्वा गोल चक्कर से शर्मा रोड में झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण भवन, जेएन कालेज, जोड़ा पानी टंकी, पंचवटी मंदिर मैदान, टुटल पुल होते हुए सरस्वती शिशु विधालय के पास जेपी मार्केट रोड तक तथा यहां से धुर्वा बस स्टैण्ड, सूर्य मंदिर, थपड़ी पुल होते हुए डैम साइड में ज्युडिसियल एकाडमी झारखण्ड चौक तक.
दक्षिण: नगर निगम सीमाना (सीटियो मौजा).
पूरब: धुर्वा गोल चक्कर से स्टेट बैंक, पोस्ट आफिस, वीर कुंवर सिंह चौक, पावर ग्रिड होते हुए मुक्तिधाम स्वर्णरेखा नदी तक.
पश्चिम: नगर निगम सीमाना (धुर्वा डैम).
वार्ड संख्या 40, जनसंख्या: 19560
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (विधानसभा, शहीद मैदान, रसियन हॉस्टल, एफएफपी भवन, एचईसी प्रशासनिक भवन, झारखण्ड मंत्रलय, पुलिस महानिरीक्षक का कार्यालय, एचईसी मदर फैक्ट्री, गोल चक्कर, सेक्टर-3 कॉलोनी, प्रभात तारा हाई स्कुल, डीएवी स्कुल, सेंट थाॅमस स्कूल, ए टाइप क्वाटर, जेएससीए स्टेडियम).
उत्तर: बिरसा चौक से शालीमार मार्केट मोड़ एवं यहां से प्रभात तारा स्कूल, एचईसी हॉस्पीटल होते हुए जेएससीए स्टेडियम के पास जेपी मार्केट रोड तक.
दक्षिण: स्वर्णरेखा नदी.
पूरब : रेलवे लाईन.
पश्चिम: निर्माणाधीन हाईकोर्ट के पास जेएससीए स्टेडियम गेट से सरस्वती शिशु विधालय, टुटल पुल, पंचवटी मंदिर मैदान, जोड़ा पानी टंकी, जेएन कालेज होते हुए गोलचक्कर तक तथा यहां से स्टेट बैंक, पोस्टआफिस, बीर कुंवर सिंह चौक, पावर ग्रिड होते हुए मुक्तिधाम स्वर्णरेखा नदी तक.
वार्ड संख्या: 41, जनसंख्या: 19334
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(सेक्टर-2 क्वाटर अंश, सेक्टर-1 क्वाटर, सेक्टर-2 मार्केट, गायत्री नगर, शिव मन्दिर, सरदार पटेल हाई स्कुल).
उत्तर: सेल सिटी के पास शिव मंदिर के पास भुसुर नदी किनारा से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, केन्द्रीय विधालय, सरदार पटेल विद्यालय होते हुए हरमु बाईपास रोड मिलान बिन्दु रेलवे लाईन तक तथा लाईन तक.
दक्षिण: बिरसा चौक से शहीद मैदान चौक होते हुए मौसीबाड़ी चौक तक.
पुरब: रेलवे लाइन (बिरसा चौक पुल से सरदार पटेल स्कूल मिलान बिन्दु तक).
पश्चिम: सेल सिटी के पास शिव मंदिर के पास भुसूर नदी के किनारा से न्यू डैफोडिल्स पब्लिक स्कुल, लालजी सिंह का घर क्वाटर नम्बर 1771, सेक्टर-2 मार्केट होते हुए मौसीबाड़ी चौक तक.
वार्ड संख्या: 42, जनसंख्या: 20483
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (सेक्टर-2 क्वाटर अंश, सेटलाईट कॉलोनी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, शुक्ला कॉलोनी, सीआरपीएफ आॅफिस).
उत्तर: भुसूर नदी.
दक्षिण: बिरसा चौक रेलवे ओवर ब्रिज से रेलवे लाइन होते हुए हरमू बाइपास रोड, सरदार पटेल विधालय, केन्द्रीय विधालय होते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तक.
पूरब: हिनु इमराल्ड होटल के पास पुलिया से हिनू चौक होते हुए बिरसा चौक रेलवे ओवर ब्रिज तक.
पश्चिम: सेल सिटी के पास शिव मंदिर के पास भुसुर नदी किनारा से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तक.
वार्ड संख्या: 43, जनसंख्या: 19372
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (अरगोड़ा स्टेशन, अलकापुरी, अशोक नगर, मेकॉन कॉलोनी, ऑफिस पाड़ा, डीएवी श्यामली, अरगोड़ा, कडरू का अंश, एजी आफिस, निर्मला कालेज).
उत्तर: कडरू-अरगोड़ा मार्ग में अरगोड़ा चौक से कडरू पेट्रोल पम्प के सामने एक्सिस बैंक के बगल मोड़ तक.
दक्षिण: भुसूर नदी.
पूरब: कडरू पेट्रोल पम्प के सामने एक्सिस बैंक के बगल गली में अरगोड़ा स्टेशन रेलवे लाईन पार करते हुए संत एन्थोनी स्कुल, एजी मोड़ मार्ग पार कर संत मैरी स्कूल के पीछे से सेल ऑफिस रोड होते हुए भुसूर नदी किनारा तक.
पश्चिम: अरगोड़ा चौक से बाईपास रोड में डिबडीह पुल के नीचे रेलवे लाईन तक, पुन: लाईन के किनारे-किनारे न्यु पुन्दाग होते हुए भुसूर नदी तक.
वार्ड संख्या: 44, जनसंख्या: 20034
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (मेकॉन आफिस, हाई कोर्ट, जैप ऑफिस, एद्गजीद्ग कॉलोनी, डोरण्डा का अंश, डोरण्डा थाना, अशोका होटल, सरकारी अस्पताल, वन भवन).
उत्तर: रेलवे लाईन से निवारण पुर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाईन से अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास सीएनआइ होली ट्रिनिटी चर्च तक.
दक्षिण: भुसूर नदी (शुक्ला कॉलोनी के विद्या विकास समिति से इमराल्ड होटल के पास पुलिया तक).
पूरब: निवारण पुर रेलवे लाईन से राजेन्द्र चौक हाईकोर्ट, तुलसी चौक होते हुए मस्जिद मार्ग तक तथा मस्जिद मार्ग में झंडा चौक, डोरण्डा बाजार होते हुए हिनु मुख्य मार्ग चौक तक, तथा यहां से इमराल्ड होटल पुलिया तक.
पश्चिम: अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास सीएनआइ होली ट्रिनिटी चर्च से संत एन्थोनी स्कूल, एजी मार्ग पार कर सेंट मैरी स्कूल के पीछे से सेल ऑफिस रोड होते हुए भुसूर नदी किनारा तक.
वार्ड संख्या: 45, जनसंख्या: 20072
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(नेपाल हाउस, कुसाई कॉलोनी, सिरम बस्ती, रेलवे स्टेशन कॉलोनी का अंश, डोरण्डा का अंश डोरण्डा बाजार).
उत्तर: रेलवे लाइन (निवारण पुर लाईन किनारा से श्री राम मंदिर तक).
दक्षिण: भुसूर नदी.
पूरब: रेलवे लाईन श्री राम मंदिर से रेलवे कॉलोनी पार्क पानी टंकी, सेंट फ्रांसिस स्कूल होते हुए हरमू नदी पार कर श्री शिवधाम मंदिर के सामने रास्ते से नामकुम रोड स्टेट बैंक तक तथा यहां से सेठ सीताराम हाई स्कूल के बगल में जैन मंदिर मार्ग से भुसूर नदी किनारा तक.
पश्चिम: निवारणपुर रेलवे लाइन किनारे से राजेन्द्र चौक, हाईकोर्ट तुलसी चौक होते हुए मस्जिद मार्ग तक तथा मस्जिद मार्ग में झंडा चौक, डोरण्डा बाजार होते हुए हिनू मुख्य मार्ग तक, तथा यहां से इमराल्ड होटल पुलिया तक.
वार्ड संख्या: 46, जनसंख्या: 19582
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(कृष्णापुरी कॉलोनी, पावर हाउस कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी का अंश, अमरावती कॉलोनी, द्वारिकापुरी, अयोध्यापुरी, दुधरवा, शमशान घाट).
उत्तर: रेलवे लाईन (श्री राम मंदिर) से चुटिया नामकुम रोड तक तथा चुटिया नामकुम रोड से स्वर्णरेखा नदी घाट तक.
दक्षिण: हरमू नदी.
पुरब: स्वर्णरेखा नदी (चुटिया नामकुम रोड पुल से हरमू नदी संगन बिन्दु तक).
पश्चिम: रेलवे लाईन श्री राम मंदिर से रेलवे कॉलानी पार्क पानी टंकी, संत फ्रांसिस स्कूल होते हुए हरमू नदी तक.
वार्ड संख्या: 47, जनसंख्या: 20876
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (बड़ा घाघरा का अंश, बड़ा घाघरा बस्ती, पाहन टोली, जोड़ार, इण्डियन ऑयल डिपो, नामकुम स्टेशन, मिलेट्री कैम्प).
उत्तर: स्वर्णरेखा नदी.
दक्षिण: बड़ा घाघरा के पास भुसुर नदी किनारा से स्वर्णरेखा नदी संगम तक, स्वर्णरेखा नदी किनारे-किनारे एकैशी महादेव मंदिर से पूरब की ओर टाटा रोड पारकर सपाही नदी के किनारे तक.
पूरब: सपाही नदी.
पश्चिम: स्वर्णरेखा नदी हुन्दरू गढ़ा से चुटिया नामकुम रोड श्री शिव मंदिर पार करते हुए हरमु नदी के संगम स्थल तथा पुन: हरमू नदी के किनारे-किनारे बड़ा घाघरा उप्रावि स्कूल होते हुए बड़ा घाघरा भुसूर नदी किनारा तक.
वार्ड संख्या: 48, जनसंख्या: 19260
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (बड़ा घाघरा का अंश, छप्पनशेड कॉलोनी, सेठ सीताराम हाई स्कूल).
उत्तर: हरमू नदी (शिवधाम मंदिर किनारा से बड़ा घाघरा उप्रावि के पास नदी किनारा तक).
दक्षिण: भुसूर नदी (जैन मंदिर रोड नदी किनारा से बड़ा घाघरा के पास नदी किनारा तक).
पूरब: हरमू नदी बड़ा घाघरा के पास नदी किनारा से स्कूल होते हुए भुसूर नदी किनारा तक.
पश्चिम: हरमू नदी शिवधाम मंदिर के सामने नामकुम रोड स्टेट बैंक तक यहां से सेठ सीताराम हाई स्कूल के बगल से जैन मंदिर रोड में भुसूर नदी किनारा तक.
वार्ड संख्या: 49, जनसंख्या: 21218
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(इंदिरा पैलेस, हिनू का अंश, किलबर्ग कालोनी, एजी कॉलोनी का अंश,एमइएस, मनी टोला, साकेत नगर, मिल्लत कॉलोनी).
उत्तर: भुसूर नदी.
दक्षिण: हिनु चौक से एयरपोर्ट रोड में एयरपोर्ट चाहरदीवारी तक.
पूरब: बड़ा घाघरा शिव मंदिर भुसूर नदी किनारा से एयरपोर्ट चहारदीवारी तक.
पश्चिम: एमराल्ड होटल पुल से हिनू चौक एयरपोर्ट मोड़ तक.
वार्ड संख्या: 50, जनसंख्या: 20574
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(हिनू का अंश, सोलंकी चौक, कल्याणपुर का अंश, हवाई नगर, सोलंकी, हेसाग का अंश, प्रेमनगर, उर्सलाइन कान्वेन्ट, छोटा घाघरा, हेथु बस्ती, लटमा बस्ती अंश).
उत्तर: बिरसा चौक से हिनू चौक एयरपोर्ट रोड में एयरपोर्ट चाहरदीवारी, छोटा घाघरा शिव मंदिर होते हुए भूसुर नदी एवं स्वर्णरेखा नदी के संगम तक.
दक्षिण: कल्याणपुर मार्ग रेलवे लाईन से सिंहमोड़, उर्सलाइन कान्वेन्ट, लटमा स्कूल, लटमा शिव मंदिर, सुमरेन बैंक्वेट हाल होते हुए स्वर्णरेखा नदी पुल तक.
पूरब: स्वर्णरेखा नदी.
पश्चिम: बिरसा चौक रेलवे ब्रिज से रेलवे लाईन के किनारे-किनारे हटिया स्टेशन होते हुए सिंहमोड़ कल्याणपुर मार्ग में रेलवे लाइन के किनारे तक.
वार्ड संख्या: 51, जनसंख्या: 19311
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (कल्याणपुर का अंश, सिंह मोड़ पानी टंकी, दिनकर नगर, कचनार टोली, निफ्ट, हेसाग का अंश, विकास नगर, डॉन बॉस्को स्कुल, नेपाली कालोनी, सुमिरेन बैंक्वेट हाल).
उत्तर: कल्याणपुर मार्ग रेलवे लाईन से सिंहमोड़, उर्सलाइन कान्वेन्ट, लटमा स्कुल, लटमा शिव मंदिर, सुमरेन बैंक्वेट हाल होते हुए स्वर्णरेखा नदी पुल तक.
दक्षिण: चांदनी चौक रेलवे क्रासिंग से चांदनी चौक नकटी नाला पुल, आजाद चौक, उरांव चौक, डान बास्को स्कुल, देवी मण्डप हेसाग, सनराइज पब्लिक स्कूल होते हुए स्वर्णरेखा नदी तक.
पुरब: स्वर्णरेखा नदी.
पश्चिम: राउरकेला रेलवे लाईन (कल्याणपुर मार्ग से चांदनी चौक रेलवे क्रासिंग तक).
वार्ड संख्या: 52, जनसंख्या: 20506
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार:(पटेल नगर, हेसाग अंश, अपर हटिया, हटिया बाजार, चांदनी चौक, नीचे हटिया, चांदनी चौक, हटिया गुरूद्वारा).
उत्तर: आजाद चौक, उरांव चौक, डान बाॅस्को स्कुल, देवी मण्डप हेसाग,सनराइज पब्लिक स्कूल होते हुए स्वर्णरेखा नदी तक.
दक्षिण: स्वर्णरेखा नदी (तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया रेलवे लाइन किनारे से रिवर व्यू कालोनी नगर निगम सीमाना तक).
पूरब: स्वर्णरेखा नदी नगर निगम सीमाना.
पश्चिम: खूंटी रोड में आजाद चौक से नकटी नाला पुल, चांदनी चौक मोड़, रेलवे क्रासिंग तक तथा यहां से रेलवे लाइन के किनारे-किनारे स्वर्णरेखा नदी तक.
वार्ड संख्या: 53, जनसंख्या:19650
निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार: (बसारगढ़, तुपुदाना इन्डस्ट्रीयल एरिया, खोखरोटांड़, जोजो बस्ती, बालाश्रृंग मौजा, सतरंजी बाजार, तुपुदाना चौक, पहाड़ टोली).
उत्तर: स्वर्णरेखा नदी (लोधमा रोड पुल से रिवर व्यू कालोनी नदी किनारा तक).
दक्षिण: नगर निगम सीमाना (धुतिया, हुतहुण्डा सीमाना).
पूरब: नगर निगम सीमाना (महुवाटोली सीमाना).
पश्चिम: रांची नगर सीमाना, (चेते एवं सिठीयो ग्राम सीमाना).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement