रांची : जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कचहरी के पास स्थित पुराने बार भवन अौर समाहरणालय के बीच की दुकानें अौर गुमटियों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़ दिया. जिन ढांचों को गिराया गया, उनमें स्टांप बेचनेवालों की गुमटियां, टाइपिस्टों के शेड और चाय-पकौड़ी व पान बेचकर गुजारा करनेवालों की छोटी-मोटी दुकानें शामिल थीं. अभियान के दौरान कुछ अधिवक्ताअों द्वारा बैठने के लिए बनाये गये शेड भी तोड़ दिये गये.
Advertisement
पुराने बार भवन के पास दुकानों व गुमटियों पर चला बुलडोजर
रांची : जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कचहरी के पास स्थित पुराने बार भवन अौर समाहरणालय के बीच की दुकानें अौर गुमटियों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़ दिया. जिन ढांचों को गिराया गया, उनमें स्टांप बेचनेवालों की गुमटियां, टाइपिस्टों के शेड और चाय-पकौड़ी व पान बेचकर गुजारा करनेवालों की छोटी-मोटी दुकानें शामिल थीं. […]
अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. जिस वक्त दुकानें तोड़ी जा रही थीं, उस वक्त मौके पर ज्यादातर दुकानदार मौजूद नहीं थे. प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिए लायी गयी जेसीबी की मदद से परिसर में बने सभी ढांचों को गिरा दिया गया. वहीं, दो से तीन फीट चौड़ा गड्ढा भी खोद दिया गया है. गुमटियों को तोड़ने के बाद कुछ दुकानदार अपने सामान सहेजते दिखे.
जिला बार एसोसिएशन ने किया कार्रवाई का विरोध : जिला बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया है. हेमंत शिकरवार अौर एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने कहा कि प्रशासन के इस कदम के खिलाफ कार्यपालिका के न्यायालयों के कार्य बहिष्कार अनिश्चित काल तक जारी रहेगा. जो अधिवक्ता एसोसिएशन के फैसले के खिलाफ जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. श्री विद्रोही ने कहा कि इस मुद्दे पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री व एक्टिंग चीफ जस्टिस को ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके बाद भी समाधान नहीं निकला तो धरना एवं हड़ताल की जायेगी.
जो अधिवक्ता विस्थापित हुए हैं, उन्हें बार समुचित स्थान उपलब्ध कराया जायेगा. प्रभावित अधिवक्ताओं व वेडरों को अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है. श्री विद्रोही ने कहा कि अधिवक्ता कानून के दायरे में रहकर अपना अधिकार लेंगे.
अतिक्रमण हटाने के दौरान की गयी थी बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती
दुकानें और गुमटियां तोड़ने के बाद दो
से तीन फीट चौड़ा गड्ढा भी खोद दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement