रांचीः झारखंड की राजधानी रांची से सटे इटकी थाना क्षेत्र के बलमा गांव के पास शनिवार की सुबह रांची-गुमला मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-23 पर खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर होने से दो नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर ब्रेक डाउन होने की वजह से शुक्रवार की देर रात से ही एक ट्रक खड़ा था, जिसमें बाइक सवार युवक ने पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक से जोरदार टक्कर होने की वजह से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया यह भी जा रहा है कि ये तीनों रांची से सटे मांडर स्थित मुड़मा में जतरा देखने जा रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः रांची : बेड़ो में सड़क दुर्घटना में गुमला के युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के तुरिअंबा गांव निवासी सोम उरांव का 20 वर्षीय बेटा विपुल उरांव रांची के मांडर स्थित मुड़मा में बाइक से जतरा देखने जा रहा था. इस बाइक पर उसके साथ रांची के मांडर थाना क्षेत्र के शकरपदा गांव निवासी बादशाह तिर्की का 13 वर्षीय बेटा शिवराम तिर्की आैर गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र स्थनी दीवांकी गांव निवासी सानिया उरांव का 14 वर्षीय बेटा भी सवार था. ये दोनों नाबालिग भी विपुल के साथ मुड़मा मेला देखने जा रहे थे.
इटकी थाना पुलिस का कहना है कि मेला देखने जा रहे विपुल के बाइक की टक्कर शुक्रवार की देर रात से ही सड़क किनारे खड़े ट्रक से हो गया. उसका कहना है कि यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. उसका कहना है कि इन तीनों मृतकों की पहचान उनकी जेब में पड़े आधार कार्ड से की गयी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों शवों के साथ बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही, उसने इन तीनों के परिजनों को घटना की सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.